सुलतानपुर: जिले में विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के शुभारंभ अवसर पर सजावट के लिए लगाए गये गुब्बारे फूटने से जिले की सांसद मेनका गांधी गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फरमान जारी किया कि, अस्पताल में आयोजित किसी भी कार्यक्रम में कभी भी बैलून न लगाएं. मीडिया के सामने दिए बयान पर में सफाई पेश करते हुए कहा कि, पर्यावरण के लिए बैलून खतरनाक है, इससे हमें बचना चाहिए.
उन्होंने साफ-सफाई पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि, परिसर के आस-पास में गंदा पानी इकट्ठा न होने दें. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.बी. एन त्रिपाठी ने बताया कि, एक स्थान से दूसरे स्थान तक फैलने वाले रूप संचारी रोग हैं. इसमें मच्छर से फैलने वाले रोग और कोरोना वायरस भी शामिल हैं. स्वच्छता का विशेष ध्यान दें. हाथ धोकर ही भोजन संबंधी कार्य करें.
कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार, जिला मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, भाजपा नेत्री बबिता तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्याम नारायण पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.वी. एन त्रिपाठी, सीएमएस डॉ. बीवी सिंह, डॉ. उर्मिला चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहें.
इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: असलहा लेकर परीक्षा देने गए थे छात्र, पुलिस ने भेजा जेल