सुलतानपुर: स्थानीय सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी ने वीडियो के जरिए जनपदवासियों से लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यदि आप या आपका परिवार कहीं फंसा या पीड़ित है तो हमसे मदद लीजिए.
सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार की तरफ से जारी वीडियो में यह कहा गया है कि कुछ नंबर सांसद प्रतिनिधि व सक्रिय पदाधिकारियों के जारी किए गए हैं. जो लोग लॉकडाउन के दौरान कहीं परेशान हैं या अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं, वे इन नंबरों पर मदद ले सकते हैं.
भारत में कोरोना से और दो मौत, संक्रमण के 149 नए मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय
मेनका गांधी ने कहा कि मेरा मन होता है कि सुलतानपुर में ही ज्यादा समय बिताऊं. यह कोरोना वायरस की समस्या खत्म होने पर एक सप्ताह के दौरे पर सुलतानपुर में रहूंगी. इसके अलावा उन्होंने जनपदवासियों से लॉकडाउन में सक्रिय सहयोग करने का अनुरोध किया है.