ETV Bharat / state

30 कत्ल का आरोपी, सरकारी गोदामों से लूट रहा गरीबों का अनाज : मेनका गांधी - up latest news

सुल्तानपुर में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की तरफ से लोकसभा प्रत्याशी मेनका गांधी ने गठबंधन प्रत्याशी पर नाम लिए बिना जमकर हमला बोला. मेनका ने कहा कि जिसके ऊपर 30 कत्ल का आरोप है, वह सरकारी गोदामों से गरीबों का अनाज लूट रहा है.

जनसभा को संबोधित करतीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 9:05 PM IST

सुल्तानपुर : केंद्रीय मंत्री और जनपद से लोकसभा प्रत्याशी मेनका गांधी ने गुरुवार को गठबंधन प्रत्याशी पर बड़ा हमला बोला. मेनका गांधी ने नाम लिए बिना बाहुबली बसपा प्रत्याशी को 30 कत्ल का आरोपी करार दिया. उन्होंने कहा कि जिस पर तीस कत्ल के इल्जाम है. वह सरकारी गोदाम से गरीबों का अनाज ले रहा है.

जनसभा को संबोधित करतीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी

मेनका गांधी के जनसभा के दौरान दिए बयान

  • सड़क जो सबके हित के लिए बनाई जाती है, ठेकेदार से कमीशन न मिलने पर उसका निर्माण छह माह तक के लिए रोक दिया जा रहा है. ऐसे में फैसला जनता के आगे हैं कि वह कैसे प्रत्याशी का चयन करना चाहती है.
  • दो पलड़े हैं. एक पलड़े पर ऐसा आदमी बैठा हुआ है, जिस पर 30 कत्ल के केस हैं.
  • मैं कूरेभार में थी, जहां मुझे बताया गया कि छह मुसलमानों का घर तोड़कर उनकी जमीन को कब्जा कर लिया गया है. स्थानीय लोगों की तरफ से बताया गया कि ब्लॉक की गोदाम को तीन बार अनाज से खाली कर दिया गया है. कोटेदारों ने मुझे बताया कि बंदूक की नोक पर अनाज, तेल और चीनी को सुल्तानपुर के बाहर ले जाकर बेंच दिया गया. उन्होंने न जाने कितने लोगों को तंग किया है.
  • मेरे बेटे वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश की सबसे शानदार सड़क हलियापुर से लेकर बेलवाई तक 102 किमी बनाई गई है. जब वह धनपतगंज ब्लॉक से पार हो रही थी तो अपना हिस्सा नहीं मिलने पर सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया गया. उसके लिए विकास कार्य कोई मायने नहीं रखता है. उसे अपना हिस्सा चाहिए.
  • (बसपा प्रत्याशी का नाम लिए बिना) उसने तीन बार सरकारी गोदाम से अनाज, तेल, चीनी सुल्तानपुर के बाहर ले जाकर बेच डाला.

सुल्तानपुर : केंद्रीय मंत्री और जनपद से लोकसभा प्रत्याशी मेनका गांधी ने गुरुवार को गठबंधन प्रत्याशी पर बड़ा हमला बोला. मेनका गांधी ने नाम लिए बिना बाहुबली बसपा प्रत्याशी को 30 कत्ल का आरोपी करार दिया. उन्होंने कहा कि जिस पर तीस कत्ल के इल्जाम है. वह सरकारी गोदाम से गरीबों का अनाज ले रहा है.

जनसभा को संबोधित करतीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी

मेनका गांधी के जनसभा के दौरान दिए बयान

  • सड़क जो सबके हित के लिए बनाई जाती है, ठेकेदार से कमीशन न मिलने पर उसका निर्माण छह माह तक के लिए रोक दिया जा रहा है. ऐसे में फैसला जनता के आगे हैं कि वह कैसे प्रत्याशी का चयन करना चाहती है.
  • दो पलड़े हैं. एक पलड़े पर ऐसा आदमी बैठा हुआ है, जिस पर 30 कत्ल के केस हैं.
  • मैं कूरेभार में थी, जहां मुझे बताया गया कि छह मुसलमानों का घर तोड़कर उनकी जमीन को कब्जा कर लिया गया है. स्थानीय लोगों की तरफ से बताया गया कि ब्लॉक की गोदाम को तीन बार अनाज से खाली कर दिया गया है. कोटेदारों ने मुझे बताया कि बंदूक की नोक पर अनाज, तेल और चीनी को सुल्तानपुर के बाहर ले जाकर बेंच दिया गया. उन्होंने न जाने कितने लोगों को तंग किया है.
  • मेरे बेटे वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश की सबसे शानदार सड़क हलियापुर से लेकर बेलवाई तक 102 किमी बनाई गई है. जब वह धनपतगंज ब्लॉक से पार हो रही थी तो अपना हिस्सा नहीं मिलने पर सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया गया. उसके लिए विकास कार्य कोई मायने नहीं रखता है. उसे अपना हिस्सा चाहिए.
  • (बसपा प्रत्याशी का नाम लिए बिना) उसने तीन बार सरकारी गोदाम से अनाज, तेल, चीनी सुल्तानपुर के बाहर ले जाकर बेच डाला.
Intro:शीर्षक - मेनका गांधी का हमला, 30 कत्ल का आरोपी लूट रहा गरीबों के अनाज का गोदाम।


भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सुल्तानपुर जिले से गठबंधन प्रत्याशी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने नाम लिए बिना बाहुबली बसपा प्रत्याशी को टिकट 30 कत्ल का आरोपी क़रार दिया। कहा कि जिस पर तीस कत्ल के इल्जाम है। वह सरकारी गोदाम से गरीबों का अनाज ले ले रहा है। सड़क जो सबके हित के लिए बनाई जाती है । ठेकेदार से कमीशन नहीं मिलने पर निर्माण छह माह तक के लिए रोक दिया जा रहा है। ऐसे में फैसला जनता के आगे हैं कि वह कैसे प्रत्याशी का चयन करना चाहती है।


Body:मेनका गांधी अपरोक्ष रूप से बाहुबली विधायक पर हमला करते हुए कहा कि दो पलड़े हैं। एक पलडे पर ऐसा आदमी बैठा हुआ है। जिस पर 30 कत्ल के केस हैं। उन्होंने बताया कि मैं कूरेभार में थी । जहां उन्हें बताया गया कि 6 मुसलमानों का घर तोड़कर उनकी जमीन को कब्जा कर लिया गया है। स्थानीय लोगों की तरफ से बताया गया कि ब्लॉक की गोदाम को तीन बार अनाज से खाली कर दिया गया है। कोटेदारों ने बताया कि बंदूक की नोक पर अनाज, तेल और चीनी को सुल्तानपुर के बाहर ले जाकर भेज दिया गया। उन्होंने कितने लोगों को तंग किया है । उत्तर प्रदेश की सबसे शानदार सड़क हलियापुर से लेकर बेलवाई तक 102 किमी बनाई गई है। जब वह धनपतगंज ब्लॉक से पार हो रही थी तो अपना हिस्सा नहीं मिलने पर ठेकेदार का सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया गया । उसके लिए विकास कार्य कोई मायने नहीं रखता है। सड़क जाए भाड़ में उसे अपना हिस्सा चाहिए।


Conclusion:मेनका गांधी के बड़े बयान



--वरुण गांधी ने बनवाया 102 किलोमीटर की सड़क कमीशन नहीं मिलने पर सड़क निर्माण 6 माह तक रोक दिया गया।

--तीन बार सरकारी गोदाम से अनाज तेल चीनी सुल्तानपुर के बाहर ले जाकर बेच डाला

-दोनों पलडे जनता के सामने लोकसभा चुनाव में करें फैसला


--मेनका गांधी ने जनसभा के दौरान दिए बयान।


डेस्क प्रभारी के ध्यानार्थ

इस खबर का विजुअल मेल से भेजा गया है। मेनका गांधी का बयान , कृपया देख लें।

(आशुतोष मिश्रा सुल्तानपुर 94 150 49 256)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.