सुल्तानपुर : केंद्रीय मंत्री और जनपद से लोकसभा प्रत्याशी मेनका गांधी ने गुरुवार को गठबंधन प्रत्याशी पर बड़ा हमला बोला. मेनका गांधी ने नाम लिए बिना बाहुबली बसपा प्रत्याशी को 30 कत्ल का आरोपी करार दिया. उन्होंने कहा कि जिस पर तीस कत्ल के इल्जाम है. वह सरकारी गोदाम से गरीबों का अनाज ले रहा है.
मेनका गांधी के जनसभा के दौरान दिए बयान
- सड़क जो सबके हित के लिए बनाई जाती है, ठेकेदार से कमीशन न मिलने पर उसका निर्माण छह माह तक के लिए रोक दिया जा रहा है. ऐसे में फैसला जनता के आगे हैं कि वह कैसे प्रत्याशी का चयन करना चाहती है.
- दो पलड़े हैं. एक पलड़े पर ऐसा आदमी बैठा हुआ है, जिस पर 30 कत्ल के केस हैं.
- मैं कूरेभार में थी, जहां मुझे बताया गया कि छह मुसलमानों का घर तोड़कर उनकी जमीन को कब्जा कर लिया गया है. स्थानीय लोगों की तरफ से बताया गया कि ब्लॉक की गोदाम को तीन बार अनाज से खाली कर दिया गया है. कोटेदारों ने मुझे बताया कि बंदूक की नोक पर अनाज, तेल और चीनी को सुल्तानपुर के बाहर ले जाकर बेंच दिया गया. उन्होंने न जाने कितने लोगों को तंग किया है.
- मेरे बेटे वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश की सबसे शानदार सड़क हलियापुर से लेकर बेलवाई तक 102 किमी बनाई गई है. जब वह धनपतगंज ब्लॉक से पार हो रही थी तो अपना हिस्सा नहीं मिलने पर सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया गया. उसके लिए विकास कार्य कोई मायने नहीं रखता है. उसे अपना हिस्सा चाहिए.
- (बसपा प्रत्याशी का नाम लिए बिना) उसने तीन बार सरकारी गोदाम से अनाज, तेल, चीनी सुल्तानपुर के बाहर ले जाकर बेच डाला.