सुलतानपुर: चांदा थाना क्षेत्र में हुई 16.5 लाख की लूट मामले में एडीजी जोन लखनऊ राजीव कृष्ण जांच पड़ताल के लिए पहुंचे. उन्होंने माना की असलहे से फायरिंग के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बदमाशों के सुराग मिलने की भी बात कही, लेकिन सुराग की तरफ इशारा करने से इनकार किया. क्योंकि अभी पूरा मामला जांच के बिंदुओं से होकर गुजर रहा है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को स्वाट और स्थानीय पुलिस के सामूहिक तालमेल से मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया.
एडीजी जोन ने की पड़ताल...
- सुलतानपुर लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कोथरा कला के निकट सोमवार को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
- फाइनेंस कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर और सुनील मौर्या कैश जमा करने जा रहे थे.
- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर असलहा की फायरिंग के बाद पूरा कैश से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गए.
- घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश चंपत हो गए और पुलिस लकीर पीटती रही.
- प्रकरण में पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे, लेकिन फिलहाल अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आ सका है.
एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्ण दोपहर बाद पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फायरिंग के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, उन्होंने सुराग मिलने की तरफ इशारा किया. एडीजी ने कहा कि पुलिस अभी काम कर रही है. नतीजा आने के बाद स्थिति साफ की जाएगी.