ETV Bharat / state

Kumbh Mela में सुल्तानपुर रेड क्रॉस सोसाइटी करेगी 27 जिलों का नेतृत्व - Sultanpur Red Cross Society

Kumbh Mela में सुल्तानपुर रेड क्रॉस सोसाइटी (Sultanpur Red Cross Society) दो अहम जिम्मेदारियां निभाएगी. इसको लेकर प्लानिंग अभी से शुरू हो गयी है.

Etv Bharat
Kumbh Mela सुल्तानपुर रेड क्रॉस सोसाइटी Sultanpur Red Cross Society कंभ मेले में सुल्तानपुर रेड क्रॉस सोसाइटी
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 12:45 PM IST

सुल्तानपुर: सामाजिक क्षेत्र में रेड क्रॉस सोसाइटी ने कुंभ मेले में दो अहम जिम्मेदारियां निभाने का निर्णय लिया है. मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के फर्स्ट एड की व्यवस्था रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से की जा रही है . इसके अलावा खोया पाया शिविर लगाकर बिछड़े लोगों को उनके परिवार से मिलाया जाएगा. जिलाधिकारी ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है.

कंभ मेले में सुल्तानपुर रेड क्रॉस सोसाइटी (Sultanpur Red Cross Society) जरूरतमंदों की मदद करेगी. इसी कड़ी में कुंभ मेले में बड़े आयोजन को देखते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी ने इस बार पहले से कमान संभालने का निर्णय लिया है. अगले कुंभ मेले में बड़ी तैयारियों के मद्देनजर यह अग्रिम तैयारी सुनिश्चित की जा रही है. जिसका नेतृत्व टीम के चेयरमैन डॉ. डीएस मिश्रा की तरफ से किया जाएगा.

इसमें विभिन्न जिलों के वॉलिंटियर मदद में शामिल होंगे. सुल्तानपुर रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम की तरफ से यह काम सुनिश्चित किया जा रहा है. मेले में लाखों की संख्या में रोजाना श्रद्धालु आस्था की डुबकी गंगा में लगाएंगे. इसे देखते हुए खोया पाया शिविर विभिन्न स्थानों पर बनाया जाएगा. फर्स्ट एड यानी प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है.

चेयरमैन डॉ. डीएस मिश्रा ने कहा कि सुल्तानपुर की टीम रेड क्रॉस सोसाइटी पूरे प्रदेश की टीम का नेतृत्व करेगी. इसमें 75 जिलों की टीम की अध्यक्षता करने का दायित्व सुल्तानपुर टीम को सौंपा गया है. जिलाधिकारी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. जिलाधिकारी रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष होते हैं, इसलिए हम लोग उनकी अनुमति लेते हैं. मेले में आने वाले लोगों के प्राथमिक उपचार और खोया पाया शिविर लगाने की व्यवस्था रेडक्रास सोसायटी की तरफ से की जाएगी. अलग-अलग जिलों से आने वाले वालंटियर को इस काम में लगाने की तैयारी की जा रही है. जिलाधिकारी ने पुष्प देकर हमारी टीम को रवाना करने का काम किया है.

ये भी पढे़ं- IIT Kanpur सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन प्रैक्टिस एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट पर कराएगा ई-मास्टर्स

सुल्तानपुर: सामाजिक क्षेत्र में रेड क्रॉस सोसाइटी ने कुंभ मेले में दो अहम जिम्मेदारियां निभाने का निर्णय लिया है. मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के फर्स्ट एड की व्यवस्था रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से की जा रही है . इसके अलावा खोया पाया शिविर लगाकर बिछड़े लोगों को उनके परिवार से मिलाया जाएगा. जिलाधिकारी ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है.

कंभ मेले में सुल्तानपुर रेड क्रॉस सोसाइटी (Sultanpur Red Cross Society) जरूरतमंदों की मदद करेगी. इसी कड़ी में कुंभ मेले में बड़े आयोजन को देखते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी ने इस बार पहले से कमान संभालने का निर्णय लिया है. अगले कुंभ मेले में बड़ी तैयारियों के मद्देनजर यह अग्रिम तैयारी सुनिश्चित की जा रही है. जिसका नेतृत्व टीम के चेयरमैन डॉ. डीएस मिश्रा की तरफ से किया जाएगा.

इसमें विभिन्न जिलों के वॉलिंटियर मदद में शामिल होंगे. सुल्तानपुर रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम की तरफ से यह काम सुनिश्चित किया जा रहा है. मेले में लाखों की संख्या में रोजाना श्रद्धालु आस्था की डुबकी गंगा में लगाएंगे. इसे देखते हुए खोया पाया शिविर विभिन्न स्थानों पर बनाया जाएगा. फर्स्ट एड यानी प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है.

चेयरमैन डॉ. डीएस मिश्रा ने कहा कि सुल्तानपुर की टीम रेड क्रॉस सोसाइटी पूरे प्रदेश की टीम का नेतृत्व करेगी. इसमें 75 जिलों की टीम की अध्यक्षता करने का दायित्व सुल्तानपुर टीम को सौंपा गया है. जिलाधिकारी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. जिलाधिकारी रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष होते हैं, इसलिए हम लोग उनकी अनुमति लेते हैं. मेले में आने वाले लोगों के प्राथमिक उपचार और खोया पाया शिविर लगाने की व्यवस्था रेडक्रास सोसायटी की तरफ से की जाएगी. अलग-अलग जिलों से आने वाले वालंटियर को इस काम में लगाने की तैयारी की जा रही है. जिलाधिकारी ने पुष्प देकर हमारी टीम को रवाना करने का काम किया है.

ये भी पढे़ं- IIT Kanpur सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन प्रैक्टिस एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट पर कराएगा ई-मास्टर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.