ETV Bharat / state

सुलतानपुरः जल शक्ति मंत्री की ड्रेन सौगात से किसानों के चेहरे खिले

यूपी के सुलतानपुर के किसानों को सौगात ड्रेन की सौगात मिलने वाली है. प्रदेश के जल शक्ति मंत्री मंगलवार को सांसद मेनका गांधी के साथ सुलतानपुर की इसौली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. वहां किसानों ने उनका थैंक्स लिख पोस्टरों से स्वागत किया.

माला पहनाकर किया स्वागत.
माला पहनाकर किया स्वागत.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 1:23 PM IST

सुलतानपुरः जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह ने जिले के इसौली विधानसभा क्षेत्र के 10 हजार से अधिक किसानों को नई ड्रेन की सौगात दी है. 22 किलोमीटर लंबी यह ड्रेन 9 करोड़ की लागत से तैयार की जाएगी. इस ड्रेन से जलभराव की समस्या से खेत-खलिहान मुक्त हो जाएंगे. जल शक्ति मंत्री ने इस योजना का श्रेय मेनका गांधी को दिया है.

किसानों को मिली ड्रेन की सौगात.

थैंक्स पोस्टर से किया मंत्री-सांसद का स्वागत
प्रदेश जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह सांसद मेनका गांधी के साथ इसौली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां सड़क पर बड़े पैमाने पर स्थानीय नागरिकों ने थैंक्स लिखे हुए बैनर-पोस्टर लेकर मंत्री और मेनका गांधी का स्वागत किया. इस दौरान किसानों ने ड्रेन की सौगात को लेकर आभार जताया.

5 चरणों में तैयार होगी ड्रेन
22 किलोमीटर की लंबाई के साथ इस जलनिकासी प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा. पहले यहां नदी हुआ करती थी. बाद में नदी ने अपना रुख बदल लिया और यह स्थान जलभराव के रूप में तब्दील हो गया. पानी के लिए पहले नदी पर छोटी-छोटी पुलिया बनाई गई थीं. नदी के खत्म होने और जलभराव के दौरान पानी ओवरफ्लो होने से पानी खेतों में जाने लगा, जिससे किसानों की फसल चौपट होने लगी.

बल्दीराय और जयसिंहपुर तहसील के बीच बनेगी ड्रेन
यह ड्रेन 22 किलोमीटर लंबी बनाई जाएगी, जो बल्दीराय और जयसिंहपुर तहसील के बीच स्थापित होगी. अभी तक 22 किलोमीटर के दायरे में 10,000 से अधिक किसान खेतों में बुवाई नहीं कर पाते थे. साल भर यहां पानी भरा रहता था. गोमती नदी का तटीय इलाका होने की वजह से जलभराव और दलदली जमीन यहां मौजूद है, जिससे किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं. इस कवायद में 5 पुल तैयार किए जाएंगे. जलनिकासी की व्यवस्था ऐसी की जाएगी कि पूरा पानी नदी में जाकर गिरे. किसानों के खेत में पानी न जाए. खेतों में अनाज की बुवाई हो सके और किसान खुशहाल रहें, यही हमारा प्रयास है.

नलकूपों की मरम्मत और उनके बेहतरी के लिए भी मंत्री की तरफ से सहयोग किया जा रहा है. घर-घर पानी पहुंचे इसके लिए भी योजना तैयार की जा रही है. ड्रेन बनने से इलाके के किसानों की समस्या दूर हो जाएगी. किसान ढंग से खेती करने लगेंगे और फसल भी बर्बाद नहीं होगी.

-मेनका गांधी, सांसद

पांच पुलों के लिए स्वीकृति मिली है. 9 करोड़ की योजना है. सिल्ट सफाई की जाएगी. पुल तैयार होने के बाद. एक बूंद भी पानी किसानों के खेतों में नहीं जाने दिया जाएगा. जो किसान खेतों में बुवाई नहीं कर पाते थे. उनके लिए यह सौगात है. उनकी आय अब दो से तीन गुनी तक हो जाएगी.

-बलदेव सिंह, जल शक्ति मंत्री

सुलतानपुरः जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह ने जिले के इसौली विधानसभा क्षेत्र के 10 हजार से अधिक किसानों को नई ड्रेन की सौगात दी है. 22 किलोमीटर लंबी यह ड्रेन 9 करोड़ की लागत से तैयार की जाएगी. इस ड्रेन से जलभराव की समस्या से खेत-खलिहान मुक्त हो जाएंगे. जल शक्ति मंत्री ने इस योजना का श्रेय मेनका गांधी को दिया है.

किसानों को मिली ड्रेन की सौगात.

थैंक्स पोस्टर से किया मंत्री-सांसद का स्वागत
प्रदेश जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह सांसद मेनका गांधी के साथ इसौली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां सड़क पर बड़े पैमाने पर स्थानीय नागरिकों ने थैंक्स लिखे हुए बैनर-पोस्टर लेकर मंत्री और मेनका गांधी का स्वागत किया. इस दौरान किसानों ने ड्रेन की सौगात को लेकर आभार जताया.

5 चरणों में तैयार होगी ड्रेन
22 किलोमीटर की लंबाई के साथ इस जलनिकासी प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा. पहले यहां नदी हुआ करती थी. बाद में नदी ने अपना रुख बदल लिया और यह स्थान जलभराव के रूप में तब्दील हो गया. पानी के लिए पहले नदी पर छोटी-छोटी पुलिया बनाई गई थीं. नदी के खत्म होने और जलभराव के दौरान पानी ओवरफ्लो होने से पानी खेतों में जाने लगा, जिससे किसानों की फसल चौपट होने लगी.

बल्दीराय और जयसिंहपुर तहसील के बीच बनेगी ड्रेन
यह ड्रेन 22 किलोमीटर लंबी बनाई जाएगी, जो बल्दीराय और जयसिंहपुर तहसील के बीच स्थापित होगी. अभी तक 22 किलोमीटर के दायरे में 10,000 से अधिक किसान खेतों में बुवाई नहीं कर पाते थे. साल भर यहां पानी भरा रहता था. गोमती नदी का तटीय इलाका होने की वजह से जलभराव और दलदली जमीन यहां मौजूद है, जिससे किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं. इस कवायद में 5 पुल तैयार किए जाएंगे. जलनिकासी की व्यवस्था ऐसी की जाएगी कि पूरा पानी नदी में जाकर गिरे. किसानों के खेत में पानी न जाए. खेतों में अनाज की बुवाई हो सके और किसान खुशहाल रहें, यही हमारा प्रयास है.

नलकूपों की मरम्मत और उनके बेहतरी के लिए भी मंत्री की तरफ से सहयोग किया जा रहा है. घर-घर पानी पहुंचे इसके लिए भी योजना तैयार की जा रही है. ड्रेन बनने से इलाके के किसानों की समस्या दूर हो जाएगी. किसान ढंग से खेती करने लगेंगे और फसल भी बर्बाद नहीं होगी.

-मेनका गांधी, सांसद

पांच पुलों के लिए स्वीकृति मिली है. 9 करोड़ की योजना है. सिल्ट सफाई की जाएगी. पुल तैयार होने के बाद. एक बूंद भी पानी किसानों के खेतों में नहीं जाने दिया जाएगा. जो किसान खेतों में बुवाई नहीं कर पाते थे. उनके लिए यह सौगात है. उनकी आय अब दो से तीन गुनी तक हो जाएगी.

-बलदेव सिंह, जल शक्ति मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.