ETV Bharat / state

सुलतानपुर में अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पार्टी नेताओं ने झोंकी ताकत - सुलतानपुर निकाय चुनाव

सुलतानपुर में दूसरे चरण में निकाय चुनाव होना है. प्रत्याशियों के साथ पार्टी के नेताओं ने भी जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया है. सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खां भी पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 10% लोग ऐसे हैं जो सपा को मतदान नहीं करेंगे, ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे.

सुलतानपुर में पार्टी नेताओं ने डेरा डाल दिया है.
सुलतानपुर में पार्टी नेताओं ने डेरा डाल दिया है.
author img

By

Published : May 4, 2023, 5:02 PM IST

सुलतानपुर में पार्टी नेताओं ने डेरा डाल दिया है.

सुलतानपुर : जिले की नवसृजित लंभुआ नगर पंचायत में वोटर राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ा रहे हैं. यह चुनाव राजनीतिक दल बनाम निर्दल के रूप में देखा जा रहा है. सम्मान बचाने के लिए विधायक, पूर्व विधायक समेत बाहुबली भी प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खां, बाहुबली पूर्व विधायक संतोष पांडे और भारतीय जनता पार्टी के विधायक सीताराम वर्मा लगातार क्षेत्र की कमान संभाले हुए हैं.

लंभुआ नगर पंचायत में पहली बार चुनाव हो रहा है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 18598 है. पुरुषों की संख्या 9690 और महिलाओं की संख्या 8908 है. नगर पंचायत में 15 वार्ड बनाए गए हैं . जहां चुनावी घमासान शुरू हो गया है. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार में समाजवादी पार्टी से अतेंद्र जायसवाल गंधारी से दावा ठोंक रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी से विजय त्रिपाठी मैदान में हैं. निर्दल प्रत्याशी के रूप में अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह मैदान में हैं.

सपा विधायक पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खां का कहना है कि अखिलेश जी ने बहुत चुनकर नगर पंचायत लंभुआ के लिए उम्मीदवार भेजा है. यहां 10% अन्य लोग भी हैं, जो हमें मतदान नहीं करेंगे. ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे. कमेरा समाज के लोग यहां 90% हैं. हमें भरोसा है कि सपा उम्मीदवार को जीत मिलेगी. वहीं बाहुबली पूर्व विधायक संतोष पांडे का कहना है कि जब यहां का परिणाम खुलेगा तो सर्व समाज के लोग एक ऐसे व्यक्ति को चुनते हुए दिखाई देंगे जो लगातार समाज में काम कर रहा है.

इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी से रोहिणी पटेल और कांग्रेस से अनिल बरनवाल चुनाव मैदान में हैं. निर्दल प्रत्याशी अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह का कहना है कि नगर पंचायत को सुंदर और हरा-भरा बनाएंगे. स्मार्ट नगर पंचायत बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. नगर पंचायत को दलालों से मुक्त कराएंगे.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले, वोट की ताकत माफिया को जमीन दिखा सकती है

सुलतानपुर में पार्टी नेताओं ने डेरा डाल दिया है.

सुलतानपुर : जिले की नवसृजित लंभुआ नगर पंचायत में वोटर राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ा रहे हैं. यह चुनाव राजनीतिक दल बनाम निर्दल के रूप में देखा जा रहा है. सम्मान बचाने के लिए विधायक, पूर्व विधायक समेत बाहुबली भी प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खां, बाहुबली पूर्व विधायक संतोष पांडे और भारतीय जनता पार्टी के विधायक सीताराम वर्मा लगातार क्षेत्र की कमान संभाले हुए हैं.

लंभुआ नगर पंचायत में पहली बार चुनाव हो रहा है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 18598 है. पुरुषों की संख्या 9690 और महिलाओं की संख्या 8908 है. नगर पंचायत में 15 वार्ड बनाए गए हैं . जहां चुनावी घमासान शुरू हो गया है. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार में समाजवादी पार्टी से अतेंद्र जायसवाल गंधारी से दावा ठोंक रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी से विजय त्रिपाठी मैदान में हैं. निर्दल प्रत्याशी के रूप में अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह मैदान में हैं.

सपा विधायक पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खां का कहना है कि अखिलेश जी ने बहुत चुनकर नगर पंचायत लंभुआ के लिए उम्मीदवार भेजा है. यहां 10% अन्य लोग भी हैं, जो हमें मतदान नहीं करेंगे. ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे. कमेरा समाज के लोग यहां 90% हैं. हमें भरोसा है कि सपा उम्मीदवार को जीत मिलेगी. वहीं बाहुबली पूर्व विधायक संतोष पांडे का कहना है कि जब यहां का परिणाम खुलेगा तो सर्व समाज के लोग एक ऐसे व्यक्ति को चुनते हुए दिखाई देंगे जो लगातार समाज में काम कर रहा है.

इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी से रोहिणी पटेल और कांग्रेस से अनिल बरनवाल चुनाव मैदान में हैं. निर्दल प्रत्याशी अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह का कहना है कि नगर पंचायत को सुंदर और हरा-भरा बनाएंगे. स्मार्ट नगर पंचायत बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. नगर पंचायत को दलालों से मुक्त कराएंगे.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले, वोट की ताकत माफिया को जमीन दिखा सकती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.