सुलतानपुर: जिले में एक कार्यक्रम के दौरान सांसद मेनका गांधी ने कहा कि उनकी नजर जिले पर बनी रहती है. उन्होंने कहा कि लेखपाल लोगों को तंग कर रहा है या नहीं, प्रधान काम को सही ढंग से करवा रहा है या नहीं, कोटेदार शासनादेश के अनुसार राशन वितरण कर रहा है या नहीं, यह सब वो पता करती रहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वो जिले में रहें या नहीं दिन में 50 फोन करने यहां का हाल लेती रहती हैं.
मेनका गांधी ने बाहुबली चंद्रभद्र सिंह सोनू पर साधा
मेनका गांधी ने बाहुबली चंद्र भद्र सिंह सोनू को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मैंने इस होली में भी बसें चलवाई. जहां पर लोग जाने नहीं देते थे. उन्होंने कादीपुर में नया बस अड्डा बनाने की कार्य योजना पर भी प्रकाश डाला.
पढे:- .जब अटल के खिलाफ लखनऊ से जेठमलानी ने लड़ा था चुनाव
सुलतानपुर के लिए 15 करोड़ की सौगात लेकर आई हूं. शहर में जाम प्रमुख समस्या रही है इससे निजात करने के लिए सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. पयागीपुर से बस स्टेशन और गोलाघाट से अब तक रोड चौड़ीकरण की योजना बनाई गई है. इसके लिए सरकार के तरफ से 15 करोड़ रूपये की सौगात दी गई है.
-मेनका गांधी, सांसद सुलतानपुर