ETV Bharat / state

लेखपाल, प्रधान और कोटेदार पर रखती हूं नजर: मेनका गांधी - I keep an eye on lekhpal pradhan and kotdar in sultanpur

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले की सांसद ने कहा कि मैं कहीं भी रहती हूं मेरी नजर अपने क्षेत्र में हमेशा रहती है. उन्होंने लेखपाल प्रधान और कोटेदार को निशाना पर लेते हुए कहा कि ये तीनों मेरे संज्ञान में रहते हैं.

मेनका गांधी, सांसद सुलतानपुर.
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 8:59 PM IST

सुलतानपुर: जिले में एक कार्यक्रम के दौरान सांसद मेनका गांधी ने कहा कि उनकी नजर जिले पर बनी रहती है. उन्होंने कहा कि लेखपाल लोगों को तंग कर रहा है या नहीं, प्रधान काम को सही ढंग से करवा रहा है या नहीं, कोटेदार शासनादेश के अनुसार राशन वितरण कर रहा है या नहीं, यह सब वो पता करती रहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वो जिले में रहें या नहीं दिन में 50 फोन करने यहां का हाल लेती रहती हैं.

मेनका गांधी सांसद सुलतानपुर.

मेनका गांधी ने बाहुबली चंद्रभद्र सिंह सोनू पर साधा

मेनका गांधी ने बाहुबली चंद्र भद्र सिंह सोनू को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मैंने इस होली में भी बसें चलवाई. जहां पर लोग जाने नहीं देते थे. उन्होंने कादीपुर में नया बस अड्डा बनाने की कार्य योजना पर भी प्रकाश डाला.

पढे:- .जब अटल के खिलाफ लखनऊ से जेठमलानी ने लड़ा था चुनाव

सुलतानपुर के लिए 15 करोड़ की सौगात लेकर आई हूं. शहर में जाम प्रमुख समस्या रही है इससे निजात करने के लिए सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. पयागीपुर से बस स्टेशन और गोलाघाट से अब तक रोड चौड़ीकरण की योजना बनाई गई है. इसके लिए सरकार के तरफ से 15 करोड़ रूपये की सौगात दी गई है.
-मेनका गांधी, सांसद सुलतानपुर

सुलतानपुर: जिले में एक कार्यक्रम के दौरान सांसद मेनका गांधी ने कहा कि उनकी नजर जिले पर बनी रहती है. उन्होंने कहा कि लेखपाल लोगों को तंग कर रहा है या नहीं, प्रधान काम को सही ढंग से करवा रहा है या नहीं, कोटेदार शासनादेश के अनुसार राशन वितरण कर रहा है या नहीं, यह सब वो पता करती रहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वो जिले में रहें या नहीं दिन में 50 फोन करने यहां का हाल लेती रहती हैं.

मेनका गांधी सांसद सुलतानपुर.

मेनका गांधी ने बाहुबली चंद्रभद्र सिंह सोनू पर साधा

मेनका गांधी ने बाहुबली चंद्र भद्र सिंह सोनू को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मैंने इस होली में भी बसें चलवाई. जहां पर लोग जाने नहीं देते थे. उन्होंने कादीपुर में नया बस अड्डा बनाने की कार्य योजना पर भी प्रकाश डाला.

पढे:- .जब अटल के खिलाफ लखनऊ से जेठमलानी ने लड़ा था चुनाव

सुलतानपुर के लिए 15 करोड़ की सौगात लेकर आई हूं. शहर में जाम प्रमुख समस्या रही है इससे निजात करने के लिए सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. पयागीपुर से बस स्टेशन और गोलाघाट से अब तक रोड चौड़ीकरण की योजना बनाई गई है. इसके लिए सरकार के तरफ से 15 करोड़ रूपये की सौगात दी गई है.
-मेनका गांधी, सांसद सुलतानपुर

Intro:शीर्षक : मेनका गांधी बोली लेखपाल प्रधान व कोटेदार पर रखती हूं निगाह।

एंकर : लेखपाल प्रधान और कोटेदार विकास और समस्या निस्तारण की दूरी माने जाते हैं लेकिन यह भी देखा जाता है कि जनता सबसे ज्यादा इन्हीं से परेशान होती है सर्वाधिक भ्रष्टाचार यहां होता है अपरोक्ष रूप से मेनका गांधी ने इन तीनों को निशाना लेते हुए कहा कि लेखपाल प्रधान और कोटेदार तीनों मेरे संज्ञान में रहते हैं।

वीओ : सांसद मेनका गांधी ने कहा कि लेखपाल लोगों को तंग कर रहा है या नहीं। प्रधान काम को सही ढंग से करवा रहा है या नहीं। कोटेदार शासनादेश के अनुसार राशन वितरण कर रहा है या नहीं । यह सब में पता करती रहती हैं। मैं सुल्तानपुर में हूं या नहीं हूं। यहां से भी कभी दूर नहीं होती । दिन में 50 फोन करके यहां का हाल लेती रहती हूं। कहां हादसा हुआ है, कहां पुलिस की मदद की जरूरत है।

Body:बाइट : मेनका गांधी ने लोकसभा बाहुबली प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह सोनू को भी निशाने पर लिया कहा कि मैंने इस होली में भी बसे चलवाई जहां पर लोग जाने नहीं देते थे। उन्होंने कादीपुर में नया बस अड्डा बनाने की कार्य योजना पर भी प्रकाश डाला।

बाइट : सांसद मेनका गांधी बोली सुल्तानपुर के लिए 15 करोड़ की सौगात लेकर आए हैं। सुल्तानपुर शहर में जाम प्रमुख समस्या रही। इससे निजात करने के लिए सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। बताते चलें कि सुल्तानपुर में पयागीपुर से बस स्टेशन और गोलाघाट से अब तक रोड चौड़ीकरण की योजना बनाई गई है। जिसके लिए मेनका गांधी की तरफ से ₹15 करोड़ की सौगात दी गई है ‌ पीडब्ल्यूडी बिजली पुलिस समेत सभी विभागीय अफसर इसके लिए लगाए गए हैं।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.