सुलतानपुरः तलाक के चल रहे मुकदमे से नाराज पति ने अराजक तत्वों के साथ मिलकर पत्नी और अपने ससुर पर हमला बोल दिया. हमले में गंभीर रूप से जख्मी ससुर और पत्नी को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वहीं थाना कोतवाली पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्रकरण पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा हुआ है.
पत्नी के झगड़े से पति हुआ आक्रामक
पूरा मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के कोथरा खुर्द गांव से जुड़ा हुआ है. स्थानीय निवासी डॉ. मोहम्मद शहीद खान का पत्नी शाइस्ता परवीन से विवाद चल रहा था. दोनों का प्रकरण तलाक को लेकर न्यायालय में भी विचाराधीन है. मंगलवार की देर रात लखनऊ के महानगर अंतर्गत राजाजीपुरम निवासी परवीन अपने पिता हारून खान के साथ B.Ed का एग्जाम देने सुलतानपुर आ रही थी.
परबीन को साईं नाथ शिक्षण संस्थान इसीपुर से प्रवेश पत्र लेना था. आरोप है कि रात के अंधेरे में ससुराली जनों ने हमला बोल दिया. जिसमें परवीन और उनके पिता हारून खान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
क्षेत्राधिकारी लाल चंद्र चौधरी कहते हैं कि लखनऊ की लड़की है. चांदा कोतवाली के कोथरा खुर्द में ब्याही है. वह अपने परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने आ रही थी. इस दौरान मायके पक्ष और ससुराल पक्ष में झगड़ा हुआ है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
विवाहिता की छूटी परीक्षा
घटना की वजह से विवाहिता का प्रश्न पत्र छूट गया. इसके पीछे पति-पत्नी का विवाद बताया जा रहा है. जिसमें ससुर हारून भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. पूरे मामले में स्थानीय थाना अध्यक्ष चंद्रभान यादव ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी पति के बड़े भाई वाहिद समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पंजीकृत किया है.