सुलतानपुर: जिले के चर्चित हिमांशु हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोहम्मद सद्दाम नगर कोतवाली के अन्य क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ है. आरोपी ने फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद हिमांशु को बुलाकर उसकी हत्या कर शव बाराबंकी जिले में फेंक दिया था. मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
झांसा देकर बुलाया था
सुलतानपुर के पीडब्ल्यूडी निवासी हिमांशु सिंह का शाहगंज चौकी क्षेत्र निवासी एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद 3 दिसंबर को हिमांशु अपनी कथित प्रेमिका से मिलने गया था. इसी बीच गोपनीय ढंग से गायब हो गया था.
बाराबंकी में मिला था शव
4 दिसंबर 2020 को हिमांशु का शव नाली में पाया गया था. बाराबंकी जिले के लोनी कटरा में मिले नाले में शव को अज्ञात के तौर पर पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया. जिसके बाद फोटो के आधार पर युवक की पहचान की गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को बुलाकर शिनाख्त की कार्रवाई पूरी की. इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी के मुकदमे को हत्या में तब्दील करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.
इस हत्याकांड में मोहम्मद सद्दाम को नगर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. विधिक कार्रवाई की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर विवेचना आगे बढ़ाई जाएगी.
-डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, एसपी सुलतानपुर