सुल्तानपुरः अयोध्या-प्रयाग राजमार्ग पर विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक ने जीप को रौंद दिया. जिससे गर्भवती का प्रसव कराने जा रहे दो तीमारदारों की मौत हो गई. वहीं तीन गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए. जिसमें से एक को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार
चांदा कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी एक गर्भवती का प्रसव कराने के लिए लोग जिला मुख्यालय जा रहे थे. सोमवार रात 12 बजे शहर के डाकघर चौराहे पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने ट्रक की जीप से भिड़ंत हो गई. जिसमें मौके पर दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से जख्मी विश्राम पाल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं दो अन्य घायलों का सुल्तानपुर जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
ट्रक की तलाश में जुटी पुलिस
भोर में हुए हादसे के बाद घरों में सो रहे स्थानीय लोग बाहर निकल आए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि नगर कोतवाली के डाकखाने चौराहे पर हादसा हुआ है. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां दो की मौत हो गई है. अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.