सुलतानपुर: गोंडा के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Gonda MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने बंदूक के बल पर आए तालिबान से सीख लेने की बात कही है. राजनीतिक दलों के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने राष्ट्र के साथ नेताओं को भी मजबूत होने का संदेश दिया है. अमेठी जिले के मुसाफिरखाना में दंगल कार्यक्रम में जाते हुए सुलतानपुर में सांसद ने यह बयान दिए.
अफगानिस्तान और तालिबान पर पूछने पर सांसद ने कहा कि बंदूक के बल पर जिस तरह से अफगानिस्तान में घटना घटी है. तालिबान ने अफगानिस्तान में जिस तरीके से कब्जा किया है, उसे यह संदेश मिलता है कि राष्ट्र को मजबूत होना चाहिए. राष्ट्र स्वस्थ होना चाहिए और देश का नेता भी मजबूत होना चाहिए.
उन्होंने विपक्ष की पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष भटका हुआ है. भारत के प्रधानमंत्री ने दुनिया के देशों से आह्वान किया है कि सोच समझकर तालिबान को मान्यता देने की जरूरत है. आतंकवाद न बढ़े, इस पर विश्व बिरादरी को सोचना है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और कोविड-19 वैक्सीन पर सवाल उठा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में चल रही खींचतान पर गोलमोल जवाब दिया.
इसे भी पढ़ें- आखिरी सलाम: बारिश के बीच निकली शहीद की अंतिम यात्रा, उमड़ा जनसैलाब