सुलतानपुर: चंद दिनों बाद शादी कर घर बसाने की तैयारी कर रही युवती की गला घोटकर हत्या कर दी गई. घटना से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
शहनाई की तैयारियों के बीच घर में पसरा मातम
दरअसल, जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के कुर्मी बिजौली गांव में राम तीरथ वर्मा की बेटी रोशनी की शादी एक दिसंबर को तय की गई थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. विवाह के लिए आवश्यक अन्य सामग्री की खरीदारी ज्यादातर की जा चुकी थी. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में मशगूल था. इसी बीच गुरुवार भोर में रोशनी की गला घोटकर हत्या कर दी गई.
हत्या की इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. फॉरेंसिक टीम ने खून के धब्बों के साथ अन्य चीजों की जांच शुरू कर दी है. वहीं परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी की जा रही है. ग्रामीणों ने प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या होने की आशंका जाहिर की है. जयसिंहपुर थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है.