सुलतानपुरः जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. एक युवती ने शादी के लिए खुद के अपहरण और हत्या की झूठी कहानी रची. युवती का सोशल मीडिया पर किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग के कारण युवती ने यह कदम उठाया. पुलिस ने सर्विंलास के जरिए इस पूरे मामले का खुलासा किया.
ये है मामला
सोशल मीडिया पर चल रहे प्रेम प्रसंग के कारण युवती ने खुद की अपहरण की साजिश रची. पूरा मामला सुलतानपुर जिले के धनपतगंज थाना के मोडवा गांव का है. स्थानीय निवासी संघमित्रा ज्योति (23) पुत्री रामगलाल कोरी का एक विवाहित और बाल बच्चे वाले व्यक्ति से सोशल मीडिया पर प्रेम प्रसंग हो गया. युवती ग्रेजुएट है. उसके पिता उसी के खाते से भाई-बहन की पढ़ाई का खर्च देते थे. कुछ दिन पहले आरोपी युवती घर से कुड़वार जाने की बात कहकर गई थी और वहां से घर नहीं लौटी, जबकि उसका फोन भी बंद जा रहा था. काफी खोजबीन के बाद जब परिजनों को युवती का कोई पता नहीं चल सका तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. विवाहित पुरुष से शादी करने के लिए युवती ने अपहरण और हत्या के झूठे प्रदर्शन का ड्रामा समस्तीपुर में किया. वह घर से गायब हो गई और समस्तीपुर पहुंच गई. वहां से अपने अपहरण और हत्या की सूचना भिजवाई. सुलतानपुर पुलिस बल ने समस्तीपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स साक्ष्य के जरिए युवती को गिरफ्तार किया है. युवती को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सास की हत्या के आरोप में बहू को आजीवन कारावास की सजा, खुश हुआ पति
सर्विलांस के जरिए पुलिस ने किया घटना का खुलासा
पूरे मामले का पुलिस ने सर्विलांस के जरिए खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि युवती का नंबर सर्विंलास पर लगाया गया था. इससे उसकी बरामदगी कर ली गई. आरोपी युवती दो मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही थी. इसमें एक फोन की जानकारी घरवालों को नहीं थी.