ETV Bharat / state

बाहुबली ब्लॉक प्रमुख को कोतवाली में गुजारनी पड़ी रात, दर्ज हुए चार मुकदमे

सुलतानपुर जिले में बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही चार वाहनों को भी सीज किया गया है. यह कार्रवाई लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर की गई है.

cases registered against Bahubali block chief Yash Bhadra Singh
बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज.
author img

By

Published : May 9, 2021, 2:36 PM IST

सुलतानपुर : बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ मोनू लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं. चार वाहन सीज करते हुए पुलिस ने उनके खिलाफ चार मुकदमे नगर कोतवाली में पंजीकृत किए हैं. रात भर नगर कोतवाली में रात गुजारने के बाद मेडिकल की कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले को पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा.
पुलिस घेरे में पहुंचा काफिला नगर कोतवाली
बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह अपने काफिले के धनपतगंज से शनिवार को निकले थे. देर रात चार वाहनों के काफिले और असलहों से लैश समर्थकों के साथ वे नगर कोतवाली के पयागीपुर चौराहा के निकट से गुजर रहे थे. इसी बीच मिली सूचना पर नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और उनके काफिले को सुरक्षा घेरे में लेते हुए नगर कोतवाली ले आए. रात भर समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. उन्हें छुड़ाने को लेकर राजनीतिक गलियारे में भी काफी हलचल देखी गई.
शस्त्र लाइसेंस का गलत उपयोग : एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि नगर कोतवाली को सूचना मिली कि 4 गाड़ियों में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए घूम रहे हैं. इस पर चार वाहनों में 12 लोग नगर कोतवाली लाए गए हैं. चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं. चारों वाहनों को सीज कर दिया गया है. लाइसेंस असलहे को दूसरों के द्वारा प्रयोग किए जाते हुए पाया गया है. सभी 12 लोगों को मुकदमे में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष के काफिले पर हमला, पांच गिरफ्तार

अफवाह और चर्चा
यशभद्र सिंह के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाने के बाद समर्थकों का नगर कोतवाली में जमावड़ा लगा हुआ है. पुलिस बल की मदद से कई बार समर्थकों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. वहीं गहमागहमी का माहौल भी नगर कोतवाली में देखा जा रहा है. राजनीतिक हलके में भी हलचल तेज हो गई है. तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं.

सुलतानपुर : बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ मोनू लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं. चार वाहन सीज करते हुए पुलिस ने उनके खिलाफ चार मुकदमे नगर कोतवाली में पंजीकृत किए हैं. रात भर नगर कोतवाली में रात गुजारने के बाद मेडिकल की कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले को पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा.
पुलिस घेरे में पहुंचा काफिला नगर कोतवाली
बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह अपने काफिले के धनपतगंज से शनिवार को निकले थे. देर रात चार वाहनों के काफिले और असलहों से लैश समर्थकों के साथ वे नगर कोतवाली के पयागीपुर चौराहा के निकट से गुजर रहे थे. इसी बीच मिली सूचना पर नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और उनके काफिले को सुरक्षा घेरे में लेते हुए नगर कोतवाली ले आए. रात भर समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. उन्हें छुड़ाने को लेकर राजनीतिक गलियारे में भी काफी हलचल देखी गई.
शस्त्र लाइसेंस का गलत उपयोग : एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि नगर कोतवाली को सूचना मिली कि 4 गाड़ियों में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए घूम रहे हैं. इस पर चार वाहनों में 12 लोग नगर कोतवाली लाए गए हैं. चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं. चारों वाहनों को सीज कर दिया गया है. लाइसेंस असलहे को दूसरों के द्वारा प्रयोग किए जाते हुए पाया गया है. सभी 12 लोगों को मुकदमे में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष के काफिले पर हमला, पांच गिरफ्तार

अफवाह और चर्चा
यशभद्र सिंह के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाने के बाद समर्थकों का नगर कोतवाली में जमावड़ा लगा हुआ है. पुलिस बल की मदद से कई बार समर्थकों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. वहीं गहमागहमी का माहौल भी नगर कोतवाली में देखा जा रहा है. राजनीतिक हलके में भी हलचल तेज हो गई है. तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.