सुलतानपुरः पूर्व प्रधान की सनक ने उनके समर्थक को हवालात की हवा खिला दी. अभी उनकी तलाश की जा रही है. पंचायत चुनाव में हार से खिसियाए प्रधान ने बच्चों के मामूली झगड़े में असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसके बाद वर्तमान प्रधान और उनके समर्थक घरों में दुबक गए. हालांकि फायरिंग की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व प्रधान के एक समर्थक को हवालात पहुंचा दिया. इसके साथ तीन फरार साथियों की तलाश की जा रही है.
पूरा मामला सुलतानपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के तहत लोहरामऊ गांव से जुड़ा हुआ है. जहां इस बार पंचायत चुनाव में पूर्व प्रधान कृष्ण देव सिंह पुत्र स्वर्गीय रामपाल सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दयाराम यादव से चुनाव हार गये थे. चुनाव हारने की खुन्नस लंबे समय से चल रही थी. इसी बीच कृष्णदेव और मौजूदा प्रधान दयाराम यादव के बच्चों में विवाद हो गया. रविवार की दूसरी पाली में सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन बांट रहा था. इसी दौरान कृष्ण देव सिंह पक्ष से जामुन सिंह मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. मौके पर भगदड़ मच गई. लोग घरों में दुबक गए और अपनी जान बचाई.
इसे भी पढ़ें- 30 ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, पॉलिसी मैच्योर कराने के नाम पर लोगों को लगाते थे चूना
जानकारी पर पहुंचे कोतवाल गौरी शंकर पाल पुलिस बल के साथ आ धमके. उन्होंने मौके से पूर्व प्रधान कृष्ण देव सिंह के भाई जामुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाल गौरीशंकर पाल के मुताबिक चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एक गिरफ्तार हैं. जबकि पूर्व प्रधान समेत तीन शेष फरार चल रहे हैं. फरार की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- सालों बाद मिला था बिछड़ा बेटा, जानें ऐसा क्या हुआ कि मां-बाप ने बहा दिया अपने ही बेटे का खून !