सुलतानपुर: शहर के पॉश इलाके के गवैया में संचालित स्टार नर्सिंग होम में रुचि पाठक नाम की गर्भवती की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. परिजनों को सूचना दिए बिना किए गए ऑपरेशन के मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
मामले में अभियुक्त पक्ष की तरफ से पूर्व बसपा नेता रिजवान अहमद समेत पांच लोग पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने के लिए पहुंचे. दबाव के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए सभी 5 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही इन्हें जेल भेजा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: दुष्कर्म के बाद हुई थी मासूम की हत्या, परिजनों से मिला BSP का प्रतिनिधिमंडल
धमकी इसलिए मिल रही है ताकि मैं पैरवी बंद कर दूं. यह जो मैं निकल रही हूं. अपनी बातें कह रही हूं . यह सब तत्काल प्रभाव से ऑफ कर दूं. पहले तो रिजवान राजेंद्र समेत अन्य लोग घर पर आए सुलह-समझौते की बात कर रहे थे, जिस पर कहा गया कि हम लोग सुलह नहीं करेंगे. पैसे लेने का लालच दिया गया, जब उससे बात नहीं बनी तो इन लोगों ने धमकी दी कि हम बहुत हद तक गिर सकते हैं. यहां तक कि एसिड अटैक तक करा सकते हैं.
-सोनिया उपाध्याय, मृतका की ननद