ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार के पति पर फायरिंग, मुकदमा दर्ज - district panchayat president

सुलतानपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार उषा सिंह के पति पर प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के समर्थकों ने फायरिंग कर दी. उषा सिंह के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

फायरिंग
फायरिंग
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 10:57 PM IST

सुलतानपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार उषा सिंह के पति शिव कुमार सिंह पर प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के समर्थकों ने फायरिंग कर दी. घटना से घंटे भर अफरा-तफरी का माहौल रहा. शिव कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है. हमलावर वाहन छोड़कर फरार हो गए.

जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार उषा सिंह के पति के वाहन पर हुई फायरिंग मामले में दोस्तपुर, मोतिगरपुर और कादीपुर पुलिस की संयुक्त घेराबंदी पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू के समर्थकों ने वाहन सरैया गांव में छोड़ दिया. रविवार शाम वाहन बदलकर 4 से 5 बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना उस समय हुई जब शिवकुमार नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य चांदनी किन्नर के साथ जा रहे थे.

चांदनी किन्नर का वाहन आगे निकल गया और मुस्तफाबाद सरैया से कुछ दूरी पर पीछे से हमलावरों ने शिवकुमार के वाहन पर फायरिंग की. दोस्तपुर थानाध्यक्ष प्रदुम्न कुमार सिंह ने वाहन हिरासत में ले लिया. कादीपुर कोतवाल बेचू यादव के निर्देश पर भाजपा नेता शिवकुमार की तहरीर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू के समर्थक सुनील सिंह, कुलदीप सिंह, आकाश सिंह, संदीप उर्फ हैंडल, अतुल सिंह सहित 8- 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से जोड़कर देखी जा रही है.

पढ़ें: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: कई सीटों पर नामांकन न कर पाने से बौखलाई सपा

क्षेत्राधिकारी कादीपुर डॉक्टर कृष्णकांत सरोज ने बताया कि शिव कुमार सिंह पर फायरिंग की घटना सामने आई है. इस पर जांच-पड़ताल की गई है. शिव कुमार सिंह की तहरीर पर कादीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. कार्रवाई की जा रही है. वाहन को हिरासत में ले लिया गया है.

सुलतानपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार उषा सिंह के पति शिव कुमार सिंह पर प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के समर्थकों ने फायरिंग कर दी. घटना से घंटे भर अफरा-तफरी का माहौल रहा. शिव कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है. हमलावर वाहन छोड़कर फरार हो गए.

जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार उषा सिंह के पति के वाहन पर हुई फायरिंग मामले में दोस्तपुर, मोतिगरपुर और कादीपुर पुलिस की संयुक्त घेराबंदी पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू के समर्थकों ने वाहन सरैया गांव में छोड़ दिया. रविवार शाम वाहन बदलकर 4 से 5 बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना उस समय हुई जब शिवकुमार नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य चांदनी किन्नर के साथ जा रहे थे.

चांदनी किन्नर का वाहन आगे निकल गया और मुस्तफाबाद सरैया से कुछ दूरी पर पीछे से हमलावरों ने शिवकुमार के वाहन पर फायरिंग की. दोस्तपुर थानाध्यक्ष प्रदुम्न कुमार सिंह ने वाहन हिरासत में ले लिया. कादीपुर कोतवाल बेचू यादव के निर्देश पर भाजपा नेता शिवकुमार की तहरीर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू के समर्थक सुनील सिंह, कुलदीप सिंह, आकाश सिंह, संदीप उर्फ हैंडल, अतुल सिंह सहित 8- 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से जोड़कर देखी जा रही है.

पढ़ें: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: कई सीटों पर नामांकन न कर पाने से बौखलाई सपा

क्षेत्राधिकारी कादीपुर डॉक्टर कृष्णकांत सरोज ने बताया कि शिव कुमार सिंह पर फायरिंग की घटना सामने आई है. इस पर जांच-पड़ताल की गई है. शिव कुमार सिंह की तहरीर पर कादीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. कार्रवाई की जा रही है. वाहन को हिरासत में ले लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.