ETV Bharat / state

सुलतानपुर: युवक को मारी गोली, दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज - fir against two people in sultanpur

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में हमलावारों ने एक युवक पर तमंचे से फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कांसेप्ट इमेज.
कांसेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 28, 2020, 1:25 AM IST

सुलतानपुर: जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. शोर मचाने के बाद घटनास्थल से हमलावर फरार हो गए. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने घायल युवक को लखनऊ रेफर कर दिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने दो हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पूरा मामला सुलतानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के कैथापुर का है. कैथापुर के संजय कुमार वर्मा मंगलवार की देर शाम गांव के ही सतीश सिंह के बाग में आम बीनने गया था. आरोप है कि तभी शिवम सिंह और रमाशंकर वर्मा उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिए. जिसकी वजह से संजय गम्भीर रूप से घायल हो गया.

आनन-फानन में घायल संजय वर्मा को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. कोतवाल श्याम नारायन पांडेय ने बताया कि घायल युवक के रिश्तेदार अमरनाथ वर्मा की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सुलतानपुर: जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. शोर मचाने के बाद घटनास्थल से हमलावर फरार हो गए. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने घायल युवक को लखनऊ रेफर कर दिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने दो हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पूरा मामला सुलतानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के कैथापुर का है. कैथापुर के संजय कुमार वर्मा मंगलवार की देर शाम गांव के ही सतीश सिंह के बाग में आम बीनने गया था. आरोप है कि तभी शिवम सिंह और रमाशंकर वर्मा उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिए. जिसकी वजह से संजय गम्भीर रूप से घायल हो गया.

आनन-फानन में घायल संजय वर्मा को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. कोतवाल श्याम नारायन पांडेय ने बताया कि घायल युवक के रिश्तेदार अमरनाथ वर्मा की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.