सुलतानपुर: जनपद में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार एक कंटेनर से टकराने से चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई(BMW CAR ACCIDENT IN SULTANPUR). हादसे से पहले चारों युवक फेसबुक पेज पर लाइव हुए. इस लाइव वीडियो में एक युवक कहते सुनाई दे रहा है कि चारों मरेंगे.
शुक्रवार को बिहार के रोहतास निवासी इंजीनियर दीपक आनंद अपने चचेरे साले डॉक्टर आनंद कुमार और दो अन्य दोस्तों के साथ यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बेहद तेज रफ्तार से दौड़ती बीएमडब्ल्यू में(bmw car accident ) सवार था. धीरे-धीरे बीएमडब्ल्यू की रफ्तार बेकाबू हो गई और सुलतानपुर में एक कंटेनर से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही चारों की मौत हो गई.
मौत से पहले बीएमडब्ल्यू की स्पीड दिखाने के लिए उसके स्पीडोमीटर पर कैमरे को फोकस किया गया(live video before death) था. इस दौरान कार सवार चारों युवकों की बातचीत का वीडियो फेसबुक पर लाइव चल रहा था. इस वीडियो में आगे जो दिखाई दे रहा है, वह दिल दहलाने वाला है. शुरूआत में सवा करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू 62-63 किमी प्रति घंटे से चल रही थी लेकिन, बाद में कार की स्पीड बढ़ती गई और धीरे-धीरे कार की स्पीड बढ़ते हुए 230 किमी प्रति घंटा तक जा पहुंची. फेसबुक का पूरा वीडियो एक्सीडेंट तक तो नहीं पहुंचा लेकिन मौत से पहले के पलों को जरूर महसूस करा रहा है. इसके बाद चारों कार सवारों की मौत हो गई.परिजन के अनुसार डॉ. आनंद कुमार महंगी कार और बाइक का शौकीन था. उनके पास 16 लाख की बाइक भी थी. हाल में लगभग सवा करोड़ में नई BMW कार खरीदी थी. इसकी ही सर्विसिंग के लिए चारों लखनऊ जा रहे थे. आनंद के साथ चचेरे बहनोई झारखंड निवासी इंजीनियर दीपक आनंद, एक दोस्त अखिलेश सिंह व एक अन्य दोस्त भोला कुशवाहा था. भोला ही गाड़ी ड्राइव कर रहा था.डॉक्टर आनंद प्रकाश डेहरी प्रखंड के महादेवा के रहने वाले थे. यहां के मशहूर डॉक्टर और जदयू नेता निर्मल कुमार के छोटे बेटे थे. वे जमुहार स्थित एनएमसीएच में लेप्रोसी विभाग में एचओडी के रूप में कार्यरत थे. आनंद प्रकाश की शादी पिछले साल औरंगाबाद जिले में हुई थी. डॉ. निर्मल कुमार क्षेत्र में चर्चित चिकित्सक के रूप में जाने जाते हैं. वे जनता दल यूनाइटेड के नेता हैं. फिलहाल पार्टी की ओर से औरंगाबाद लोकसभा के प्रभारी हैं. दो भाइयों में मृतक सबसे छोटा भाई था. जबकि, बड़ा भाई आदित्य प्रकाश भी जमुहार एनएमसीएच में चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं. वहीं, दामाद दीपक कुमार झारखंड के हरिहरगंज के निवासी हैं. वे डॉक्टर निर्मल के बड़े भाई सह पूर्व मुखिया हीरा कुशवाहा के दामाद थे.यह भी पढे़ं:सुलतानपुर: सड़क हादसे ने ली पिता और पुत्र की जान, बेसहारा हुआ कुनबा