ETV Bharat / state

सुलतानपुर रेलवे जंक्शन पर लगे रेल मंत्री और वित्त मंत्री मुर्दाबाद के नारे

नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के कर्मचारियों ने सोमवार को सुलतानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली नहीं होने पर गुस्से का इजहार किया. कर्मचारियों के धरने पर बैठने की वजह से कामकाज भी प्रभावित रहा.

etv bharat
सुलतानपुर रेलवे जंक्शन पर लगे रेल मंत्री और वित्त मंत्री मुर्दाबाद के नारे
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 5:09 PM IST

सुलतानपुर: नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के कर्मचारियों ने सोमवार को सुलतानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर विरोध प्रदर्शन किया. यही नहीं उन लोगों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान पुरानी पेंशन बहाल करने का मुद्दा भी उठाया.

रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के कार्यालय में पहुंचे, जहां पर सामूहिक निर्णय लिया गया कि धरना प्रदर्शन किया जाएगा. प्लेटफार्म संख्या एक पर बैनर पोस्टर के साथ कर्मचारी धरने पर बैठ गए और भारत सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. इस दौरान कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने पर गुस्से का इजहार किया. कर्मचारियों के धरने पर बैठने की वजह से कामकाज भी प्रभावित रहा. रेलवे के विभिन्न विभागों में सरकारी कामकाज बाधित रहा. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने पर वे चक्का जाम करने को बाध्य होंगे.

सुलतानपुर रेलवे जंक्शन पर लगे रेल मंत्री और वित्त मंत्री मुर्दाबाद के नारे

इसे भी पढ़ेंः शाहजहांपुर: रेलवे मेंस यूनियन कर्मियों ने रेलवे ट्रैक पर काटा हंगामा

हिंदुस्तान के सभी रेल कर्मचारी नई पेंशन स्कीम को रद्द करते हुए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग कर रहे हैं. इसी के तहत आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही भारत सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो संपूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करते हुए चक्का जाम किया जाएगा.

शाखा मंत्री सुरेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि अगर पुरानी पेंशन बहाल करने पर सरकार ने हमारी सुनवाई नहीं की तो रेल कर्मचारियों के साथ-साथ राज्य कर्मचारियों को भी अपने हड़ताल और विरोध कार्यक्रम में शामिल करेंगे. विरोध प्रदर्शन के कारण सरकार की सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी. पुरानी पेंशन देने के लिए वह बाध्य हो जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के कर्मचारियों ने सोमवार को सुलतानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर विरोध प्रदर्शन किया. यही नहीं उन लोगों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान पुरानी पेंशन बहाल करने का मुद्दा भी उठाया.

रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के कार्यालय में पहुंचे, जहां पर सामूहिक निर्णय लिया गया कि धरना प्रदर्शन किया जाएगा. प्लेटफार्म संख्या एक पर बैनर पोस्टर के साथ कर्मचारी धरने पर बैठ गए और भारत सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. इस दौरान कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने पर गुस्से का इजहार किया. कर्मचारियों के धरने पर बैठने की वजह से कामकाज भी प्रभावित रहा. रेलवे के विभिन्न विभागों में सरकारी कामकाज बाधित रहा. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने पर वे चक्का जाम करने को बाध्य होंगे.

सुलतानपुर रेलवे जंक्शन पर लगे रेल मंत्री और वित्त मंत्री मुर्दाबाद के नारे

इसे भी पढ़ेंः शाहजहांपुर: रेलवे मेंस यूनियन कर्मियों ने रेलवे ट्रैक पर काटा हंगामा

हिंदुस्तान के सभी रेल कर्मचारी नई पेंशन स्कीम को रद्द करते हुए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग कर रहे हैं. इसी के तहत आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही भारत सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो संपूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करते हुए चक्का जाम किया जाएगा.

शाखा मंत्री सुरेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि अगर पुरानी पेंशन बहाल करने पर सरकार ने हमारी सुनवाई नहीं की तो रेल कर्मचारियों के साथ-साथ राज्य कर्मचारियों को भी अपने हड़ताल और विरोध कार्यक्रम में शामिल करेंगे. विरोध प्रदर्शन के कारण सरकार की सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी. पुरानी पेंशन देने के लिए वह बाध्य हो जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.