ETV Bharat / state

Sultanpur News: व्यापारी के लापता होने से नाराज परिजनों ने किया लखनऊ-बालिया राजमार्ग जाम

सुलतानपुर में व्यापारी मंगलेश जायसवाल अचानक लापता हो गए. काफी तलाश के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका है. इसी बात से आक्रोशित परिजनों ने लखनऊ-बालिया राष्ट्रीय राजमार्ग के कादीपुर में पटेल चौक पर जाम लगा दिया. साथ ही न्याय की मांग करने लगे.

लापता व्यापारी की पत्नी
लापता व्यापारी की पत्नी
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 3:53 PM IST

जानकारी देते हुए लापता व्यापारी की पत्नी

सुलतानपुर: जनपद में लखनऊ-बालिया राष्ट्रीय राजमार्ग के कादीपुर में पटेल चौक पर शनिवार को करीब तीन घंटे तक जाम रहा. व्यापारी के लापता होने से नाराज परिवार के सदस्यों और व्यापारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. सर्किल सीओ और एसडीएम समेत अधिकारी मौके पर पहुंचकर मान मनौव्वल में जुटे, तब कही जाकर मामला शांत हुआ.

कादीपुर कोतवाली के पटेल चौक पर प्रदर्शन
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी मंगलेश जायसवाल की पत्नी उर्मिला जायसवाल का आरोप है कि पांच दिन पूर्व पति दुकान के लिए निकले थे. उन्होंने बेटे को मोबाइल और दुकान की चाभी देकर कहा जाओ. जैसे ही वे घर से बाहर निकले तभी संतोष शर्मा का कॉल आया. बोले पापा से बात कराओ. बेटे ने जवाब दिया वो दुकान गए हैं. जाकर बात कराता हूं. दुकान पहुंचने पर पति ने बेटे से कहा तुम बैठो मैं 10 मिनट में आता हूं.

28 मार्च से लापता हैं पति
उर्मिला ने कहा कि करीब डेढ़ घंटे बाद संतोष का फिर फोन आया और कहा कि 20 मिनट हो गया है. तुम्हारे पापा हमारे पास से गए हैं. जैसे वो पहुंचे बात करा देना. उसके बाद संतोष का कई बार फोन आया. इधर पति न दुकान पहुंचे और न ही घर आए. जब हमने पता किया तो जानकारी हुई कि क्षेत्र के पतंजलि स्टोर पर संतोष और सिंटू सिंह के साथ वे बैठे थे. अगले दिन 29 मार्च की शाम संतोष और सिंटू घर पर आए और पति के बारे में जानकारी ली. लेकिन 28 मार्च से पति मंगलेश लापता हैं. कहा कि मामले की तहरीर थाने में दी. बयान लिया गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

सीओ ने 48 घंटे का मांगा समय
आगे कहा कि इसी के चलते उन्होंने लखनऊ-बालिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. साथ ही सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा ने 48 घंटे में खुलासे का आश्वासन दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि प्रथम दृष्टा मामला लेनदेन का लग रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. मौके पर सीओ शिवम मिश्र, एसडीएम शिव प्रसाद, कादीपुर, अखण्डनगर, करौदीकला और दोस्तपुर थाने की पुलिस मौजूद है.

यह भी पढ़ें- मेरठ में भरभराकर गिरा ब्रिटिश काल में बना पुल, नदी में धंसा ट्रक

जानकारी देते हुए लापता व्यापारी की पत्नी

सुलतानपुर: जनपद में लखनऊ-बालिया राष्ट्रीय राजमार्ग के कादीपुर में पटेल चौक पर शनिवार को करीब तीन घंटे तक जाम रहा. व्यापारी के लापता होने से नाराज परिवार के सदस्यों और व्यापारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. सर्किल सीओ और एसडीएम समेत अधिकारी मौके पर पहुंचकर मान मनौव्वल में जुटे, तब कही जाकर मामला शांत हुआ.

कादीपुर कोतवाली के पटेल चौक पर प्रदर्शन
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी मंगलेश जायसवाल की पत्नी उर्मिला जायसवाल का आरोप है कि पांच दिन पूर्व पति दुकान के लिए निकले थे. उन्होंने बेटे को मोबाइल और दुकान की चाभी देकर कहा जाओ. जैसे ही वे घर से बाहर निकले तभी संतोष शर्मा का कॉल आया. बोले पापा से बात कराओ. बेटे ने जवाब दिया वो दुकान गए हैं. जाकर बात कराता हूं. दुकान पहुंचने पर पति ने बेटे से कहा तुम बैठो मैं 10 मिनट में आता हूं.

28 मार्च से लापता हैं पति
उर्मिला ने कहा कि करीब डेढ़ घंटे बाद संतोष का फिर फोन आया और कहा कि 20 मिनट हो गया है. तुम्हारे पापा हमारे पास से गए हैं. जैसे वो पहुंचे बात करा देना. उसके बाद संतोष का कई बार फोन आया. इधर पति न दुकान पहुंचे और न ही घर आए. जब हमने पता किया तो जानकारी हुई कि क्षेत्र के पतंजलि स्टोर पर संतोष और सिंटू सिंह के साथ वे बैठे थे. अगले दिन 29 मार्च की शाम संतोष और सिंटू घर पर आए और पति के बारे में जानकारी ली. लेकिन 28 मार्च से पति मंगलेश लापता हैं. कहा कि मामले की तहरीर थाने में दी. बयान लिया गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

सीओ ने 48 घंटे का मांगा समय
आगे कहा कि इसी के चलते उन्होंने लखनऊ-बालिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. साथ ही सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा ने 48 घंटे में खुलासे का आश्वासन दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि प्रथम दृष्टा मामला लेनदेन का लग रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. मौके पर सीओ शिवम मिश्र, एसडीएम शिव प्रसाद, कादीपुर, अखण्डनगर, करौदीकला और दोस्तपुर थाने की पुलिस मौजूद है.

यह भी पढ़ें- मेरठ में भरभराकर गिरा ब्रिटिश काल में बना पुल, नदी में धंसा ट्रक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.