सुलतानपुर: लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंभुआ कोतवाली के मदनपुर गांव के पास दो ट्रकों की आपसी भिड़ंत हो गई. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं, घायलों को कटर से काटकर ट्रक से बाहर निकाला गया. दो घायलों को रायबरेली और उन्नाव जिले के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
सुलतानपुर-वाराणसी नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह लंभुआ थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के पास दो ट्रकों की आपसी टक्कर में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील पांडे उप निरीक्षक एनबी सिंह के साथ मौके पर पहुंचे. कटर मशीन से काटकर ट्रकों को अलग किया गया और घायलों को जिला अस्पताल भेजने की कार्रवाई स्थानीय लोगों की मदद से की गई.
सूचना पर जिला अस्पताल में नगर कोतवाली के घंटाघर चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार पहुंचे और उन्होंने घायलों को भर्ती कराया गया. इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करते हुए परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करने में पुलिस जुटी रही. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना से मृतक के गांव में कोहराम मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- शराबी को नहीं मिला सलाद तो बना जल्लाद... पत्नी-बेटे को फावड़े से काटा