ETV Bharat / state

सुलतानपुर DM ने कहा- अपराध के खिलाफ चुप न रहें महिलाएं

यूपी के सुलतनापुर में महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम ने कहा कि महिलाओं को जागरूक करना आवश्यक है, जब वह जागरूक रहेंगी तो अपनी सुरक्षा स्वयं करने में सक्षम होंगी.

सुलतानपुर में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम.
सुलतानपुर में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 1:25 AM IST

सुलतानपुर: महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत लंभुआ में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि महिला व बच्चों पर हो रहे अपराध पर हमारे देश में अलग से कानून बनाया गया है. इस कानून पर तत्परता के साथ कार्रवाई भी हो रही है. इसके लिए पूरे जनपद में विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. डीएम ने कहा कि महिलाओं को जागरूक करना आवश्यक है, जब वह जागरूक रहेंगी तो अपनी सुरक्षा स्वयं करने में सक्षम होंगी.

डीएम ने कहा कि अगर महिलाएं खुशहाल रहेंगी तो घर में खुशहाली आएगी. इस अभियान के अंतर्गत पुलिस इंद्रधनुषी कार्यक्रम चला रही है. इसके अंतर्गत अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने कहा कि अपराध को हम न छुपाएं और न ही चुप बैठे बल्कि अपराध का डटकर मुकाबला करें, जिससे अपराधी को दंड दिलाया जा सके.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने कहा कि महिला सुरक्षा पर पुलिस हमेशा तत्पर है. किसी भी प्रकार का अपराध होने पर पुलिस तत्काल विधिक कार्रवाई करेगी. हम कोशिश करेंगे कि किसी भी महिला के साथ कोई अपराध न हो. इसके साथ ही एसपी ने महिलाओं से दुर्रव्यवहार करने वालों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

सुलतानपुर: महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत लंभुआ में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि महिला व बच्चों पर हो रहे अपराध पर हमारे देश में अलग से कानून बनाया गया है. इस कानून पर तत्परता के साथ कार्रवाई भी हो रही है. इसके लिए पूरे जनपद में विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. डीएम ने कहा कि महिलाओं को जागरूक करना आवश्यक है, जब वह जागरूक रहेंगी तो अपनी सुरक्षा स्वयं करने में सक्षम होंगी.

डीएम ने कहा कि अगर महिलाएं खुशहाल रहेंगी तो घर में खुशहाली आएगी. इस अभियान के अंतर्गत पुलिस इंद्रधनुषी कार्यक्रम चला रही है. इसके अंतर्गत अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने कहा कि अपराध को हम न छुपाएं और न ही चुप बैठे बल्कि अपराध का डटकर मुकाबला करें, जिससे अपराधी को दंड दिलाया जा सके.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने कहा कि महिला सुरक्षा पर पुलिस हमेशा तत्पर है. किसी भी प्रकार का अपराध होने पर पुलिस तत्काल विधिक कार्रवाई करेगी. हम कोशिश करेंगे कि किसी भी महिला के साथ कोई अपराध न हो. इसके साथ ही एसपी ने महिलाओं से दुर्रव्यवहार करने वालों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.