सुल्तानपुर : जिला अधिकारी के तौर पर चार्ज लेने के दूसरे दिन रवीश कुमार फरीदीपुर स्थित कोविड-19 सेंटर पहुंचे. जहां पर उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन, दवाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीबीएन त्रिपाठी ने चल रही चिकित्सा व्यवस्था से उन्हें अवगत कराया. वहीं जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा.
यहां से जिलाधिकारी पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचे. जहां सड़क निर्माण की चल रही योजनाओं के बारे में पूछताछ करते हुए समयसीमा के भीतर कार्यों को संपादित करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी के आने की आहट पर पीडब्ल्यूडी विभाग चौकन्ना हो गया. अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैद दिखे. हालांकि कुछ कर्मचारी नदारद मिले. जिन्हें जिलाधिकारी की तरफ से नोटिस दी गई है. साथ ही दोबारा लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी गई है.
दौरे को लेकर सवाल करने पर डीएम रवीश कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं, जिन्हें नोटिस दिया गया है. सभी को बताया गया है कि वह काम करने की आदत डालें. आज पहला दिन था, इसलिए बहुत अधिक सख्ती नहीं बरती गई है. उन्होंने कहा कि यह निर्देश दिया गया है कि जिन समस्याओं का तत्काल निदान होना है, उसे विभागीय स्तर पर निपटाते हुए फरियादियों को राहत दें. वहीं जिस प्रार्थना पत्र पर दूसरे विभागों के साथ विचार-विमर्श किया जाना है, उस पर टीम बनाकर कार्य करते हुए उसे संपादित किया जाए.