सुलतानपुर: आगामी त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शनिवार को जिले के डीएम व एसपी सड़क पर नजर आए. जिलाधिकारी रवीश कुमार पहली बार पुलिस अधीक्षक के साथ शस्त्र की दुकानों की जांच करने निकले. इस दौरान अधिकारियों ने शराब की दुकानों व पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया और कोरोना से बचाव के लिए लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
नगर कोतवाल ने दी हिदायत
डीएम और एसपी के निरीक्षण के दौरान नगर कोतवाल माइक के जरिए लोगों को हिदायत दी कि वे एक दूसरे से दूरी बनाए रखें और मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें. वहीं ऐसा न किए जाने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई. डीएम और एसपी के निरीक्षण के दौरान चौक घंटाघर क्षेत्र में दुकानदारों में हलचल भी देखने को मिली.
जिलाधिकारी रवीश कुमार ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर यह जांच की जा रही है. शस्त्र की दुकानों, पटाखों की दुकानों और शराब की दुकानों पर अनियमितता की शिकायतें मिल रही थीं, जिसको देखते हुए यह चेकिंग अभियान चलाया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा.
सुलतानपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर बड़े पैमाने पर पटाखे का कारोबार किया जाता है, जिनके विस्फोट होने की दशा में बड़ी जनहानि होती है. इसी को रोकने के लिए व प्रभावी कार्रवाई के लिए एसपी ने अलर्ट जारी किया है. इसके तहत शस्त्र दुकानदारों को चेताया गया कि अनावश्यक रूप से बिना उचित कागज के किसी को खरीद-फरोख्त में शामिल न किया जाए. इसके साथ ही अवांछित तत्वों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की बात भी अधिकारियों ने निर्देशित कर कही.