सुलतानपुर: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को जिले के अखंड नगर ब्लॉक क्षेत्र में स्थित कलाम महाविद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षिकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब सीएम थे तब अमेरिका उन्हें वीजा नहीं देता था. अब जब वह भारत के प्रधानमंत्री हैं तो अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप सभा में बैठकर उनका भाषण सुन रहे हैं.
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि धारा 370 और 35A भारत के लिए कैंसर था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐसा व्यक्तित्व और विलक्षण प्रतिभा रही, जिसने धारा 370 को खत्म कर भारत को कैंसर से निजात दिलाई. उपमुख्यमंत्री के कलाम महाविद्यालय में पहुंचते ही भाजपाइयों ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर कैटरिंग के खेल पर ये बोले डीआरएम
डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर परिसर में उतरते ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. एसपी ग्रामीण शिवराज की मौजूदगी में एक सुरक्षा घेरा बनाया गया, जहां बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी थी. इस दौरान जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.