ETV Bharat / state

इस विश्वविद्यालय में डरना मना है, परीक्षा में मुर्दे रखेंगे छात्रों पर नजर - अवध विश्वविद्यालय

सुलतानपुर जिले के कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के पंडित राम चरित्र मिश्र महाविद्यालय पड़ेला और सरस्वती महाविद्यालय कटसारी में 25 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में मुर्दों की ड्यूटी लगा दी गई है. यह दोनों महाविद्यालय अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हैं.

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 11:32 PM IST

सुलतानपुर:25 फरवरी से शुरू हो रही अवध विश्वविद्यालय की बोर्ड परीक्षाओं मेंमुर्दों की ड्यूटी लगा दी गई है. येऐसे लोग हैंजोपहले शिक्षा विभाग में कार्यरत होकर सेवानिवृत्त हुए और बाद में इनकी मृत्यु हो गई, लेकिन विश्विविद्याल प्रसाशन के रिकार्ड में इन्हें जिंदा रखा गया है. यही नहीं बकायदा बोर्ड परीक्षा में इनकी ड्यूटी भी लगाई जा रही है.

दरअसल मामलाकादीपुर विधानसभा क्षेत्र केपंडित राम चरित्र मिश्र महाविद्यालय पड़ेला और सरस्वती महाविद्यालय कटसारी का है. दोनों महाविद्यालयों में 25 फरवरी से अवध विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न विषयों की परीक्षाएं होनी हैं. इन दोनों महाविद्यालयों की परीक्षा के लिएपरीक्षा केंद्र भी बना दिए गए हैं. केंद्र अध्यक्ष और वाहन निरीक्षक की तैनाती के लिए बाकायदा सूची भी जारी कर दी गई है.

जानकारी देते अनुशासन समिति अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी.

वहीं जब इसकी लिस्टपंडित राम चरित्र मिश्र महाविद्यालय के प्रबंधक के पास पहुंची तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.विश्विविद्याल प्रसाशन द्वारा जारी की गई सूचीमें उन लोगों की ड्यूटी लगा दी गई थी,जो अब इस दुनिया में हैं ही नहीं. वहीं विद्यालय प्रशासन से इसकी जानकारी मिलने परविश्विविद्याल प्रसाशन के अधिकारी भी हैरत में आ गए.हालांकि अनुशासन समिति के अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा कराने के लिए तीनअध्यापकों का पैनल नियुक्त करताहै.विश्वविद्यालय से स्वीकृति मिलने पर हीपरीक्षा निरीक्षक की ड्यूटी लगाई जाती है.उन्होंने कहा कि यहगलती किससे हुई और कहां से हुई इसकी जांच कराई जाएगी.

सुलतानपुर:25 फरवरी से शुरू हो रही अवध विश्वविद्यालय की बोर्ड परीक्षाओं मेंमुर्दों की ड्यूटी लगा दी गई है. येऐसे लोग हैंजोपहले शिक्षा विभाग में कार्यरत होकर सेवानिवृत्त हुए और बाद में इनकी मृत्यु हो गई, लेकिन विश्विविद्याल प्रसाशन के रिकार्ड में इन्हें जिंदा रखा गया है. यही नहीं बकायदा बोर्ड परीक्षा में इनकी ड्यूटी भी लगाई जा रही है.

दरअसल मामलाकादीपुर विधानसभा क्षेत्र केपंडित राम चरित्र मिश्र महाविद्यालय पड़ेला और सरस्वती महाविद्यालय कटसारी का है. दोनों महाविद्यालयों में 25 फरवरी से अवध विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न विषयों की परीक्षाएं होनी हैं. इन दोनों महाविद्यालयों की परीक्षा के लिएपरीक्षा केंद्र भी बना दिए गए हैं. केंद्र अध्यक्ष और वाहन निरीक्षक की तैनाती के लिए बाकायदा सूची भी जारी कर दी गई है.

जानकारी देते अनुशासन समिति अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी.

वहीं जब इसकी लिस्टपंडित राम चरित्र मिश्र महाविद्यालय के प्रबंधक के पास पहुंची तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.विश्विविद्याल प्रसाशन द्वारा जारी की गई सूचीमें उन लोगों की ड्यूटी लगा दी गई थी,जो अब इस दुनिया में हैं ही नहीं. वहीं विद्यालय प्रशासन से इसकी जानकारी मिलने परविश्विविद्याल प्रसाशन के अधिकारी भी हैरत में आ गए.हालांकि अनुशासन समिति के अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा कराने के लिए तीनअध्यापकों का पैनल नियुक्त करताहै.विश्वविद्यालय से स्वीकृति मिलने पर हीपरीक्षा निरीक्षक की ड्यूटी लगाई जाती है.उन्होंने कहा कि यहगलती किससे हुई और कहां से हुई इसकी जांच कराई जाएगी.

Intro:विशेष
--------
शीर्षक : अब मुर्दे संपन्न कराएंगे अवध विश्वविद्यालय की बोर्ड परीक्षाएं।


सुलतानपुर - शिक्षा विभाग के अफसरों ने संवेदनहीनता की हद पार कर दी है। 25 फरवरी से शुरू हो रही अवध विश्वविद्यालय की बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए मुर्दों की ड्यूटी लगा दी गई है। यह ऐसे लोग हैं, जो पहले शिक्षा विभाग में कार्यरत रहे सेवानिवृत्त हुए और मृतक हो गए। लेकिन रिकॉर्ड में इन्हें अभी जिंदा रखा गया है। इतना ही नहीं बाकायदा परीक्षा में इनकी ड्यूटी लगाई जा रही है। यानी अब मुर्दे परीक्षा की शुचिता, विश्वसनीयता, पारदर्शिता और शैक्षिक गुणवत्ता को बरकरार रखने का जिम्मा उठाएंगे। प्रकरण कादीपुर तहसील के पंडित राम चरित्र मिश्र महाविद्यालय से जुड़ा हुआ है।


Body:सुल्तानपुर के कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में पंडित राम चरित्र महाविद्यालय पड़ेला और इसी क्षेत्र का एक और विद्यालय सरस्वती महाविद्यालय कटसारी। इन दोनों महाविद्यालयों में 25 फरवरी से अवध विश्वविद्यालय के अंतर्गत विषयों की परीक्षाएं होनी है। परीक्षा केंद्र बना दिए गए हैं। केंद्र अध्यक्ष और वाहन निरीक्षक की तैनाती के लिए बाकायदा सूची भी जारी कर दी गई है । विद्यालयों को सूचित कर दिया गया है। यह लिस्ट जानकारी के लिए जब पंडित राम चरित्र मिश्र पीजी कॉलेज के प्रबंधक के पास पहुंची तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूची में उन लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी । जो मृतक हो चुके हैं। उनमें विद्यालय प्रशासन ने इसकी जानकारी मिलने पर अफसर भी हैरत में आ गए हैं कि चूक किससे हुई है । हालांकि अनुशासन समिति के अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी कहते हैं कि विश्वविद्यालय परीक्षा कराने के लिए 3 अध्यापकों का पैनल नियुक्त करती है। स्वीकृति पर परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं। यह गलती कहां से हुई है। यह जांच का विषय है।


Conclusion:बाइट अनुशासन समिति के अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी कहते हैं कि फाइनल की तरफ से स्वीकृति मिलने पर ही परीक्षा निरीक्षक की ड्यूटी लगाई जाती है। ऐसे में खामी कहां से हुई है और मुर्दा का नाम कैसे लिस्ट में आया है। इसकी जांच कराई जा रही है। विद्यालय प्रशासन यानी अवध विश्वविद्यालय को यह सूचना भेज दी गई है।


नोट - यूनिवर्सिटी की लापरवाही फोल्डर से एफटीपी विजुअल भेजा गया है कृपया देखें।

आशुतोष मिश्रा, 9450 49 256।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.