ETV Bharat / state

अयोध्या प्रयागराज रेलखंड पर तैनात गेटमैन की मिली क्षत विक्षत लाश

सुलतानपुर में अयोध्या-प्रयागराज रेलखंड पर गेटमैन की लाश संदिग्ध अवस्था में पाई गई. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

etv bharat
गेटमैन की मिली क्षत-विक्षत लाश
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 1:15 PM IST

सुलतानपुर: जनपद में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अयोध्या-प्रयागराज रेलखंड (Ayodhya-Prayagraj railway line) पर गेटमैन की लाश संदिग्ध अवस्था में पाई गई. परिवार वालों ने हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका जाहिर की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, प्रदीप कुमार मिश्रा कूरेभार थाना क्षेत्र के सरैया मझौवा गांव (Saraiya Majhowa Village) का निवासी है, जोकि रेलवे में गेटमैन की नौकरी करता था. उसकी पोस्टिंग वर्तमान में कूरेभार रेलवे स्टेशन पर थी. आशंका जताई जा रही है कि कर्मचारी की हत्या के बाद शव को ट्रैक पर फेंका गया है. वहीं, घटना से गांव में कोहराम मच गया.

थानाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि प्रदीप कटका फाटक पर तैनात था. मंगलवार दिन में ड्यूटी करके आए थे, रात में रेस्ट था. जबकि बुधवार को ड्यूटी थी. सुबह पड़ोसी ने फोन कर लाश रेलवे ट्रैक पर होने की बात कही. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के बयान के मुताबिक जरूरत पड़ने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

सुलतानपुर: जनपद में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अयोध्या-प्रयागराज रेलखंड (Ayodhya-Prayagraj railway line) पर गेटमैन की लाश संदिग्ध अवस्था में पाई गई. परिवार वालों ने हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका जाहिर की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, प्रदीप कुमार मिश्रा कूरेभार थाना क्षेत्र के सरैया मझौवा गांव (Saraiya Majhowa Village) का निवासी है, जोकि रेलवे में गेटमैन की नौकरी करता था. उसकी पोस्टिंग वर्तमान में कूरेभार रेलवे स्टेशन पर थी. आशंका जताई जा रही है कि कर्मचारी की हत्या के बाद शव को ट्रैक पर फेंका गया है. वहीं, घटना से गांव में कोहराम मच गया.

थानाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि प्रदीप कटका फाटक पर तैनात था. मंगलवार दिन में ड्यूटी करके आए थे, रात में रेस्ट था. जबकि बुधवार को ड्यूटी थी. सुबह पड़ोसी ने फोन कर लाश रेलवे ट्रैक पर होने की बात कही. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के बयान के मुताबिक जरूरत पड़ने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- मुंबई से लौटे बेटे को घर ले जा रहे थे पिता, मालगाड़ी से कटकर पिता और छोटे भाई की मौत


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.