ETV Bharat / state

जवाहर लाल नेहरू, राहुल और प्रियंका गांधी को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, कांग्रेसियों में आक्रोश - Indecent remarks on Congress leaders in Sultanpur

यूपी के सुलतानपुर में एक युवक ने सोशल मीडिया पर जवाहर लाल नेहरू, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसके खिलाफ कांग्रेसियों ने आक्रोश जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 5:36 PM IST

सुलतानपुरः एक युवक ने पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी किया है. जिसको लेकर कांग्रेसियों में उबाल है. आरोपी युवक के खिलाफ कांग्रेसियों का जत्था सोमवार को कोतवाली पहुंचा और तहरीर दी है. एसपी के निर्देश पर साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है.


कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि फेसबुक पर संजय मिश्रा फौजी (जिंकू पंडित) नामक व्यक्ति ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर आपत्तिजनक पोस्ट की है.
जिलाध्यक्ष ने बताया कि बताया कि उनके नेतृत्व व प्रदेश सचिव अनीस खान की मौजूदगी में कांग्रेसी कोतवाली नगर पहुंचे थे. कांग्रेस नेताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक संजय मिश्रा फौजी (जिंकू पंडित) के खिलाफ शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने अपनी तरफ से तहरीर देकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है. जिससे भविष्य में इस तरह की अशोभनीय आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर करने की हिम्मत न जुटा सकें. कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने कांग्रेस नेताओं को आश्वासन देते हुए कहा है कि जांच कर युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

नगर कोतवाल राम आशीष का बयान.
नगर कोतवाल राम आशीष का बयान.
कांग्रेस प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, लाल पद्माकर सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वरूण मिश्रा, पवन मिश्र कटावां, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुब्रत सिंह सनी, शहबाज खान, ममनून आलम, इमरान, महेश मिश्र, अमित सिंह, तेजबहादुर पाठक, शीतला साहू समेत अन्य कांग्रेसियों ने कोतवाली पहुंचकर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

इसे भी पढ़ें-समाजवादी पार्टी के पीडीए पर मायावती का हमला, बिजली संकट को लेकर सरकार पर भी किया प्रहार

सुलतानपुरः एक युवक ने पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी किया है. जिसको लेकर कांग्रेसियों में उबाल है. आरोपी युवक के खिलाफ कांग्रेसियों का जत्था सोमवार को कोतवाली पहुंचा और तहरीर दी है. एसपी के निर्देश पर साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है.


कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि फेसबुक पर संजय मिश्रा फौजी (जिंकू पंडित) नामक व्यक्ति ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर आपत्तिजनक पोस्ट की है.
जिलाध्यक्ष ने बताया कि बताया कि उनके नेतृत्व व प्रदेश सचिव अनीस खान की मौजूदगी में कांग्रेसी कोतवाली नगर पहुंचे थे. कांग्रेस नेताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक संजय मिश्रा फौजी (जिंकू पंडित) के खिलाफ शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने अपनी तरफ से तहरीर देकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है. जिससे भविष्य में इस तरह की अशोभनीय आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर करने की हिम्मत न जुटा सकें. कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने कांग्रेस नेताओं को आश्वासन देते हुए कहा है कि जांच कर युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

नगर कोतवाल राम आशीष का बयान.
नगर कोतवाल राम आशीष का बयान.
कांग्रेस प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, लाल पद्माकर सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वरूण मिश्रा, पवन मिश्र कटावां, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुब्रत सिंह सनी, शहबाज खान, ममनून आलम, इमरान, महेश मिश्र, अमित सिंह, तेजबहादुर पाठक, शीतला साहू समेत अन्य कांग्रेसियों ने कोतवाली पहुंचकर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

इसे भी पढ़ें-समाजवादी पार्टी के पीडीए पर मायावती का हमला, बिजली संकट को लेकर सरकार पर भी किया प्रहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.