सुलतानपुरः घर में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. हादसे में महिला चपेट में आ गई. पत्नी को बचाने जब पति दौड़ा तो वह भी झुलस गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पति-पत्नी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
मामला जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सेमरी राजापुर गांव का है. इसी गांव के निवासी रामनेवाज उम्र 50 वर्ष की पत्नी निर्मला 45 वर्ष शनिवार को दिन में घर के अंदर गैस सिलेंडर से खाना बना रही थी. तभी सिलेंडर लीक होने से आग लग गई और वह बुरी तरह से झुलस गई. पत्नी को आग की चपेट में देख पति उसे बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन वह भी आग की चपेट में आ गया. इससे वह भी झुलस गया.
पति-पत्नी की चीख पुकार सुनते ही आसपास के लोग घर की तरफ दौड़े. पति-पत्नी को झुलसा देख तत्काल ग्रामीणों की मदद से दोनों को लंभुआ सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर लम्भुआ कोतवाली पुलिस सीएचसी पहुंची. झुलसे हुए दंपतियों से झुलसने का कारण पूछा तो पता चला कि खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने के कारण पति-पत्नी झुलस गए.