ETV Bharat / state

सपा विधायक ने कहा, 'योगी सरकार रात में बुलाती है विधानसभा, मैं नहीं जाऊंगा' - सपा विधायक अबरार अहमद

यूपी के सुलतानपुर के इसौली विधानसभा से सपा विधायक अबरार अहमद ने विवादित बयान दिया है. विधायक ने कहा कि योगी सरकार रात में विधानसभा चलाती है, मुझे रात में डर लगता है. मैं रात में विधानसभा नहीं जाऊंगा.

etv bharat
सपा विधायक अबरार अहमद
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 4:14 PM IST

सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी के चर्चित विधायक अबरार अहमद ने योगी सरकार की विधानसभा को सवालों के घेरे में ला दिया है. पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार रात में विधानसभा बुलाती है. विधायक ने कहा कि मुझे रात में डर लगता है. मैं रात को विधानसभा नहीं जाऊंगा.

सपा विधायक का विवादित बयान

विधायक का विवाविद बयान

  • सुलतानपुर जिले की इसौली विधानसभा सीट से सपा विधायक अबरार अहमद विजयी रहे थे.
  • वह अपने बयान की वजह से चर्चा में रहते हैं.
  • सोमवार को अबरार अहमद बयान देकर फिर से चर्चा में आ गए हैं.
  • वह एक बार समाजवादी पार्टी से निष्कासित भी कर दिए गए थे.
  • विधायक अबरार अहमद ने बयान दिया कि योगी सरकार रात में विधानसभा चलाती है, मुझे डर लगता है, मैं रात में विधानसभा नहीं जाऊंगा.
  • विधायक अबरार अहमद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी शिवहरि मीणा से मिलने गए.

लखनऊ वाराणसी फोरलेन में बंधुआ कला और अबाउट के निकट निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है और टोल टैक्स की वसूली की जा रही है.
- अबरार अहमद, सपा विधायक


इसे भी पढ़ें- मायावती को सपा ने दिया झटका, बसपा सरकार में मंत्री रहे राम प्रसाद चौधरी करेंगे साइकिल की सवारी

सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी के चर्चित विधायक अबरार अहमद ने योगी सरकार की विधानसभा को सवालों के घेरे में ला दिया है. पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार रात में विधानसभा बुलाती है. विधायक ने कहा कि मुझे रात में डर लगता है. मैं रात को विधानसभा नहीं जाऊंगा.

सपा विधायक का विवादित बयान

विधायक का विवाविद बयान

  • सुलतानपुर जिले की इसौली विधानसभा सीट से सपा विधायक अबरार अहमद विजयी रहे थे.
  • वह अपने बयान की वजह से चर्चा में रहते हैं.
  • सोमवार को अबरार अहमद बयान देकर फिर से चर्चा में आ गए हैं.
  • वह एक बार समाजवादी पार्टी से निष्कासित भी कर दिए गए थे.
  • विधायक अबरार अहमद ने बयान दिया कि योगी सरकार रात में विधानसभा चलाती है, मुझे डर लगता है, मैं रात में विधानसभा नहीं जाऊंगा.
  • विधायक अबरार अहमद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी शिवहरि मीणा से मिलने गए.

लखनऊ वाराणसी फोरलेन में बंधुआ कला और अबाउट के निकट निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है और टोल टैक्स की वसूली की जा रही है.
- अबरार अहमद, सपा विधायक


इसे भी पढ़ें- मायावती को सपा ने दिया झटका, बसपा सरकार में मंत्री रहे राम प्रसाद चौधरी करेंगे साइकिल की सवारी

Intro:शीर्षक : सपा विधायक के बोल, योगी सरकार रात में बुलाती विधानसभा, मैं नहीं जाऊंगा।


एंकर : समाजवादी पार्टी के चर्चित विधायक अबरार अहमद ने योगी सरकार की विधानसभा को सवालों के घेरे में ला दिया है। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार रात में विधानसभा बुलाती है। उन्होंने डर का एहसास जताया। बोले रात की विधानसभा में मैं नहीं जाऊंगा।


Body:वीओ : सुल्तानपुर जिले की इसौली विधानसभा सीट से सपा विधायक अबरार अहमद विजई रहे थे। वह चर्चित विधायक हैं और बीच-बीच में चर्चित बयान दिया करते हैं । एक समय था जब उन्होंने मुलायम सिंह की फोटो उन्हीं के सामने पैरों तले कुचल दिया था । जिस पर वह समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी शिवहरि मीणा से मिलने आए विधायक ने बयान देकर फिर एक बार चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है।



बाइट : सपा विधायक अबरार अहमद बोले लखनऊ वाराणसी फोरलेन में बंधुआ कला और अबाउट के निकट निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है और टोल टैक्स की वसूली की जा रही है । उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। विधानसभा में जाने के सवाल पर विधायक अबरार ने कहा कि योगी सरकार रात में विधानसभा बुलाती है। मुझे डर लगता है। मैं रात में विधानसभा में नहीं जाऊंगा।



Conclusion:वीओ : अपने बयानों को लेकर बीच-बीच में चर्चा में आने वाले सपा विधायक के बयान ने एक बार फिर भाजपा खेमे में भूचाल ला दिया है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी विधायक के बयान के एवज में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।




आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.