ETV Bharat / state

हाई वोल्टेज ड्रामा: जुलूस में मशाल छीनने पर भड़के कांग्रेसी, पुलिस ने चलाई लाठी

सुलतानपुर में जुलूस में मशाल छीनने पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और जबरदस्ती जुलूस निकालने लगे. इस पर पुलिस ने कांग्रेसियों पर लाठी चलाई. जिसके बाद डेढ़ घंटे तक चला कांग्रेस कार्यालय के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा चला.

जुलूस में मशाल छीनने पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए
जुलूस में मशाल छीनने पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 10:53 PM IST

सुलतानपुर: मशाल जुलूस के दौरान गुरुवार को मशाल छीनने पर कांग्रेसी भड़क उठे. जिसके बाद देर रात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के सामने कांग्रेसी सड़क पर लेट गए और डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. इस दौरान कई कांग्रेसियों को चोटें आई हैं. वहीं, छीना झपटी के दौरान दारोगा मशाल से झुलस गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के सामने जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा, राजेश तिवारी, रणजीत सिंह, सलूजा राज देव शुक्ल, दिनेश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी एकत्र हुए और मशाल जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे थे. वहीं, मशाल जुलूस रोकने के लिए नगर कोतवाली पुलिस पहुंची. सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के रोकने पर कांग्रेसी जबरन मशाल जुलूस निकालने लगे. इसी दौरान कांग्रेसी और प्रशासन आमने-सामने हो गए. वहीं, पुलिस की तरफ से हल्की लाठी भांजी की गई. जिसमें कई कांग्रेसियों को चोटें आई हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मशाल जलने के दौरान दारोगा और सीता कुंड चौकी इंचार्ज आग से झुलस गए है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के सामने लगभग डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सीपी पाठक समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

डेढ़ घंटे के अंतराल के बाद पुलिस गिरफ्तारी वैन में कांग्रेसियों को लेकर अज्ञात स्थल की तरफ रवाना हो गई. इस दौरान डाकघर चौराहे से एमजीएस चौराहे की भी जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन की दर्जन भर से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं, बंधुआ कला थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ भी मौके पर अतिरिक्त फोर्स लेकर जमा रहे.

जिसपर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा सड़क पर लेट गए. वहीं, कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए. पुलिस के खिलाफ कांग्रेसियों का आक्रोश साफ झलक रहा था. लाठीचार्ज के विरोध में पुलिस पर गोली चलाने का आवाहन कांग्रेस कार्यकर्ता की तरफ से किया जा रहा था. इस दौरान कांग्रेसी कार्यक्रता काफी आक्रोश में थे. कुछ दिन पहले भी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका था. जिसकी वजह से पुलिस कर्मी भी पहले सतर्क और सजग हो गए थे. अपर जिलाधिकारी बी प्रसाद ने बताया कि मशाल जुलूस की अनुमति नहीं ली गई थी. जिले में धारा 144 लागू की गई है. इसी के मद्देनजर कांग्रेसियों को हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें:फतेहपुर सीकरी निहार रहे फ्रांस के पर्यटकों पर मधुमक्खियों का हमला, छह घायल

सुलतानपुर: मशाल जुलूस के दौरान गुरुवार को मशाल छीनने पर कांग्रेसी भड़क उठे. जिसके बाद देर रात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के सामने कांग्रेसी सड़क पर लेट गए और डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. इस दौरान कई कांग्रेसियों को चोटें आई हैं. वहीं, छीना झपटी के दौरान दारोगा मशाल से झुलस गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के सामने जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा, राजेश तिवारी, रणजीत सिंह, सलूजा राज देव शुक्ल, दिनेश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी एकत्र हुए और मशाल जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे थे. वहीं, मशाल जुलूस रोकने के लिए नगर कोतवाली पुलिस पहुंची. सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के रोकने पर कांग्रेसी जबरन मशाल जुलूस निकालने लगे. इसी दौरान कांग्रेसी और प्रशासन आमने-सामने हो गए. वहीं, पुलिस की तरफ से हल्की लाठी भांजी की गई. जिसमें कई कांग्रेसियों को चोटें आई हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मशाल जलने के दौरान दारोगा और सीता कुंड चौकी इंचार्ज आग से झुलस गए है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के सामने लगभग डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सीपी पाठक समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

डेढ़ घंटे के अंतराल के बाद पुलिस गिरफ्तारी वैन में कांग्रेसियों को लेकर अज्ञात स्थल की तरफ रवाना हो गई. इस दौरान डाकघर चौराहे से एमजीएस चौराहे की भी जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन की दर्जन भर से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं, बंधुआ कला थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ भी मौके पर अतिरिक्त फोर्स लेकर जमा रहे.

जिसपर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा सड़क पर लेट गए. वहीं, कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए. पुलिस के खिलाफ कांग्रेसियों का आक्रोश साफ झलक रहा था. लाठीचार्ज के विरोध में पुलिस पर गोली चलाने का आवाहन कांग्रेस कार्यकर्ता की तरफ से किया जा रहा था. इस दौरान कांग्रेसी कार्यक्रता काफी आक्रोश में थे. कुछ दिन पहले भी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका था. जिसकी वजह से पुलिस कर्मी भी पहले सतर्क और सजग हो गए थे. अपर जिलाधिकारी बी प्रसाद ने बताया कि मशाल जुलूस की अनुमति नहीं ली गई थी. जिले में धारा 144 लागू की गई है. इसी के मद्देनजर कांग्रेसियों को हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें:फतेहपुर सीकरी निहार रहे फ्रांस के पर्यटकों पर मधुमक्खियों का हमला, छह घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.