ETV Bharat / state

पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ सरकार की नीतियों पर बरसे कांग्रेसी - पेट्रोल कीमत में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन

पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ सुलतानपुर में कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने पीएम मोदी का एक बैनर भी लिया हुआ था. तस्वीर में पीएम को भैंस पर बैठा दिखाया गया है.

बोले नहीं सुन रहे अन्नदाताओं की पीड़ा
बोले नहीं सुन रहे अन्नदाताओं की पीड़ा
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 3:31 PM IST

सुलतानपुर: पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के खिलाफ आज कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बैनर लिया था. जिसमें पीएम मोदी को भैस के ऊपर बैठा दिखाया गया है. यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार गूंगी-बहरी हो गई है, जिसे दूसरों की पीड़ा सुनाई नहीं दे रही है.

सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन.

कांग्रेसियों ने निकाला पैदल मार्च

कांग्रेस यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने बाइक को रिक्शे पर लादकर पैदल मार्च किया. कांग्रेस कमेटी कार्यालय से जत्था पैदल चलते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचा, जहां बैनर पोस्टर के साथ जोरदार प्रदर्शन किया गया. यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने कहा कि पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

उन्होंने दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन के बारे में कहा कि हरियाणा और पंजाब के किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. 50 से अधिक किसानों की जान जा चुकी है, बावजूद इसके मोदी सरकार को लोगों की पीड़ा नहीं सुनाई दे रही है. पोस्टर में भैंस के ऊपर पीएम मोदी को बैठा दिखाया गया है. इस बात पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 'भैंस के आगे बीन बजाना' वाले मुहावरे को चरितार्थ कर रहे हैं, क्योंकि इन्हें भी बातें समझ नहीं आ रही हैं.

लगातार बढ़ रही महंगाई

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर केंद्र सरकार की निंदा की. उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देश में युवाओं के पास पैसा नहीं है, ऐसे में वह अपनी बाइक में पेट्रोल कैसे भरवाएं. इस दौरान कांग्रेस नेताओं में रणजीत सिंह सलूजा, सिराज अहमद भोला, दिलशाद राइन, मानक श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सुलतानपुर: पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के खिलाफ आज कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बैनर लिया था. जिसमें पीएम मोदी को भैस के ऊपर बैठा दिखाया गया है. यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार गूंगी-बहरी हो गई है, जिसे दूसरों की पीड़ा सुनाई नहीं दे रही है.

सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन.

कांग्रेसियों ने निकाला पैदल मार्च

कांग्रेस यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने बाइक को रिक्शे पर लादकर पैदल मार्च किया. कांग्रेस कमेटी कार्यालय से जत्था पैदल चलते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचा, जहां बैनर पोस्टर के साथ जोरदार प्रदर्शन किया गया. यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने कहा कि पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

उन्होंने दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन के बारे में कहा कि हरियाणा और पंजाब के किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. 50 से अधिक किसानों की जान जा चुकी है, बावजूद इसके मोदी सरकार को लोगों की पीड़ा नहीं सुनाई दे रही है. पोस्टर में भैंस के ऊपर पीएम मोदी को बैठा दिखाया गया है. इस बात पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 'भैंस के आगे बीन बजाना' वाले मुहावरे को चरितार्थ कर रहे हैं, क्योंकि इन्हें भी बातें समझ नहीं आ रही हैं.

लगातार बढ़ रही महंगाई

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर केंद्र सरकार की निंदा की. उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देश में युवाओं के पास पैसा नहीं है, ऐसे में वह अपनी बाइक में पेट्रोल कैसे भरवाएं. इस दौरान कांग्रेस नेताओं में रणजीत सिंह सलूजा, सिराज अहमद भोला, दिलशाद राइन, मानक श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.