सुल्तानपुर : मशाल जुलूस निकालने के दौरान सुल्तानपुर में जिला कांग्रेस कमेटी परिसर में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की पिटाई मामले ने तूल पकड़ लिया है. प्रियंका गांधी के ट्वीट से न्याय मिलने से कांग्रेसियों में उम्मीद बढ़ गई है. एसपी सुल्तानपुर सोमेन वर्मा से मिलकर नगर कोतवाल समेत दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग उठाई गई है.
जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक आवास पर शुक्रवार की रात पहुंचे. एसपी से मिलने वाले प्रमुख कांग्रेसियों में यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष वरुण मिश्रा, रोहित पाठक, जीशान अहमद, अधिवक्ता अनमोल बाजपेई, मनीष तिवारी, दयाशंकर दुबे, अनीश खान, मोहित तिवारी, राकेश तिवारी, योगेश प्रताप सिंह, सुब्रत सिंह सनी, विजयपाल, ओम प्रकाश दुबे समेत अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी काफी गुस्से में देखें गए हैं. इन लोगों ने एसपी सोमेन वर्मा से कहा कि हम लोगों के ऊपर जो मारपीट की घटना को पुलिसकर्मियों द्वारा अंजाम दिया गया है. इस संदर्भ में मेडिकल कराते हुए मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के मुताबिक कांग्रेसियों को आश्वस्त किया गया है कि हर हाल में उनको न्याय दिया जाएगा.
वहीं महासचिव प्रियंका गांधी ने इसे भारतीय जनता पार्टी सरकार की तानाशाही करार दिया है. ट्वीट के जरिए उन्होंने कांग्रेसियों पर हुए हमले को लोकतंत्र पर हमला बताया है. उन्होंने कहा कि मशाल जुलूस निकलने के दौरान पुलिस ने जो बर्बरता की है वह काफी निंदनीय है. कांग्रेस के सिपाहियों को न तो डराया जा सकता है, न लाठियों से सच दबाया जा सकता है. मोदी जी भ्रष्टाचार पर चुप्पी तोड़िए. प्रियंका गांधी के ट्वीट से कांग्रेसियों का हौसला बढ़ गया है.
कांग्रेसियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से मिलकर हमने अपनी पीड़ा सुनाई है. जिसमें कोतवाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. जिन लोगों ने कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मशाल जुलूस निकालने से पूर्व ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव की अधिसूचना से पहले मनोनीत हो सकते हैं छह एमएलसी