सुलतानपुर: जनपद में तैनात पुलिस क्षेत्राधिकारी की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि पत्नी ने सीओ की आशनाई से तंग आकर मौत को गले लगा लिया. एसपी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुल्तानपुर में अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी के रूप में शिवम मिश्रा तैनात हैं. 7 दिसंबर 2021 को लखीमपुर खीरी में मोनिका ने सीओ शिवम मिश्रा के साथ कोर्ट मैरिज की थी. बताया जाता है कि सीओ का किसी दूसरी लड़की से संबंध है. इसके चलते पत्नी ने आत्महत्या की है. बताया जाता है कि सीओ की मृत पत्नी मोनिका पांडे बीएमएस की छात्रा थी. वह लखनऊ के प्रबुद्ध मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी जबकि उसके परिवार में एक भाई और उनकी माता है. पिता की पहले ही मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ के स्टेशनरी बाजार में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ खाक...
सीओ की पत्नी की मौत से पुलिस लाइन में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी लगते ही उच्च अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर एसपी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप