ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले, वोट की ताकत माफिया को जमीन दिखा सकती है

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : May 4, 2023, 3:39 PM IST

सुलतानपुरः जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को वोट जरूर डालना चाहिए. वोट की ताकत माफिया को जमीन दिखा सकती है. सर्कस ग्राउंड पर नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल के समर्थन में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि सुल्तानपुर में किसान सहकारी चीनी मिल का विकास किया जा रहा है. सुल्तानपुर में एसटी बनाई गई है. यहां आपातकालीन स्थिति में वायुसेना और अन्य वायुयान उतर सकते हैं.

वह बोले कि सुल्तानपुर के लोगों को देश और दुनिया में जाने के लिए यहीं से विमान सेवा शुरू की जाएगी. वह बोले कि आज सुल्तानपुर में क्या नहीं है, सब कुछ है. भारत के अंदर होने वाली हर विकास प्रक्रिया से सुल्तानपुर जुड़ चुका है. एक्सप्रेस वे के साथ फोरलेन को सुल्तानपुर से जोड़ा गया है जिससे जनता की बुनियादी सुविधाएं बढ़िया हो सके. हमने 1 करोड़ से अधिक लोगों को उज्जवला का कनेक्शन दिए हैं. उन्होंने कहा कि होली और दीपावली पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा. इसके लिए बजट का प्रबंधन किया गया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस काल से पिछले 3 साल से मुफ्त राशन दिया जा रहा है. 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है. 2017 से पहले नगरीय जीवन का मतलब कूड़े के ढेर और शोहदों की चहल कदमी और गुंडों का आतंक होता था. व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी. सपा ने युवकों को रोजगार तो नहीं दिया लेकिन हाथों में तमंचे जरूर थमा दिए. आज युवा तमंचा नहीं टैबलेट चलाते हैं. उन्होंने कहा कि 20 लाख युवाओं को अब तक टैबलेट बांटे जा चुके हैं. आज हमारे शहर में कूड़े के ढेर नहीं बल्कि स्मार्ट सिटी बन गए हैं. हर व्यापारी को 20 लाख की बीमा सुरक्षा राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन का बनाने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः UP Municipal Election Voting : सीएम योगी ने गोरखपुर में किया मतदान, डिप्टी सीएम बोले- विकास का मतलब भाजपा और गुंडई का मतलब सपा

सुलतानपुरः जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को वोट जरूर डालना चाहिए. वोट की ताकत माफिया को जमीन दिखा सकती है. सर्कस ग्राउंड पर नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल के समर्थन में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि सुल्तानपुर में किसान सहकारी चीनी मिल का विकास किया जा रहा है. सुल्तानपुर में एसटी बनाई गई है. यहां आपातकालीन स्थिति में वायुसेना और अन्य वायुयान उतर सकते हैं.

वह बोले कि सुल्तानपुर के लोगों को देश और दुनिया में जाने के लिए यहीं से विमान सेवा शुरू की जाएगी. वह बोले कि आज सुल्तानपुर में क्या नहीं है, सब कुछ है. भारत के अंदर होने वाली हर विकास प्रक्रिया से सुल्तानपुर जुड़ चुका है. एक्सप्रेस वे के साथ फोरलेन को सुल्तानपुर से जोड़ा गया है जिससे जनता की बुनियादी सुविधाएं बढ़िया हो सके. हमने 1 करोड़ से अधिक लोगों को उज्जवला का कनेक्शन दिए हैं. उन्होंने कहा कि होली और दीपावली पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा. इसके लिए बजट का प्रबंधन किया गया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस काल से पिछले 3 साल से मुफ्त राशन दिया जा रहा है. 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है. 2017 से पहले नगरीय जीवन का मतलब कूड़े के ढेर और शोहदों की चहल कदमी और गुंडों का आतंक होता था. व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी. सपा ने युवकों को रोजगार तो नहीं दिया लेकिन हाथों में तमंचे जरूर थमा दिए. आज युवा तमंचा नहीं टैबलेट चलाते हैं. उन्होंने कहा कि 20 लाख युवाओं को अब तक टैबलेट बांटे जा चुके हैं. आज हमारे शहर में कूड़े के ढेर नहीं बल्कि स्मार्ट सिटी बन गए हैं. हर व्यापारी को 20 लाख की बीमा सुरक्षा राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन का बनाने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः UP Municipal Election Voting : सीएम योगी ने गोरखपुर में किया मतदान, डिप्टी सीएम बोले- विकास का मतलब भाजपा और गुंडई का मतलब सपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.