सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने योगी आदित्यनाथ सुलतानपुर आए. संबोधन में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को तीन एक्सप्रेस-वे की सौगात मिली है. बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे विकास की लकीर खींचेंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाएगा, जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं दिल्ली चुनाव में हार के सवाल पर सीएम योगी उठ कर चले गए.
इसे भी पढ़ें-कोऑपरेटिव सोसाइटी ने ग्रामीणों से की 4 करोड़ की ठगी, 2 साल से न्याय की गुहार लगा रहे पीड़ित
औद्योगिक गलियारा किया जाएगा विकसित
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लोगों को रोजगार भी देगा. औद्योगिक गलियारा विकसित किया जा रहा है. इससे बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों को लाभ होगा. मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे को भी उन्होंने विकास की बड़ी लकीर बताया. बुंदेलखंड के विकास के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनाए जाने की बात कही. बताया कि तीन एक्सप्रेस-वे से बड़े पैमाने पर प्रदेश का विकास होगा.