ETV Bharat / state

नागरिक ना डालें जुल्म सहने की आदत: मेनका गांधी - मेनका गांधी ने किया सुल्तानपुर का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में गुरुवार को सांसद मेनका गांधी ने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने जिला मुख्यालय के साथ-साथ लंभुआ तहसील पर भी कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नागरिक जुल्म सहने की आदत न डालें. कोई रिश्वत मांगे तो तुरंत शिकायत करें.

मेनका गांधी
मेनका गांधी
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 1:23 PM IST

सुल्तानपुरः जिले में गुरुवार को सांसद मेनका गांधी दौरे पर निकलीं. उन्होंने जिला मुख्यालय के साथ-साथ लंभुआ तहसील पर भी कार्यों को देखा. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नागरिक जुल्म सहने की आदत न डालें. कुछ लोगों को रिश्वतखोरी की आदत पड़ी है, उस पर लगाम लगाई जाएगी.

मेनका गांधी

सेक्रेटरी पेशकार कर रहे धन उगाही
योगी सरकार में धन उगाही के सवाल पर मेनका गांधी ने इसे पुरानी आदत बताया. कहा , सेक्रेटरी व पेशकार जैसे छोटे कर्मचारियों की पुरानी आदत पड़ी है पैसे लेने की. वह आम लोगों पर जुल्म करते हैं. लोग अब जुल्म सहने की आदत ना डालें, प्रतिकार करें. कभी भी आकर हमसे शिकायत कर सकते हैं.

वापस कराया पैसा
लंभुआ तहसील पर एसडीएम के पेशकार अब्दुल्ला ने एक फरियादी से ₹9000 सुविधा शुल्क लिए थे. फरियादी के मेनका गांधी के पास पहुंचने पर उन्होंने पेशकार को कड़ी फटकार लगाई और पैसा वापस कराया. इसी तरह कई प्रकरणों में भ्रष्टाचार पर उन्होंने प्रहार किया. हालांकि किसी मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है.

हमें छोड़नी होगी जुल्म सहने की आदत
सांसद ने कहा कि, यह रिवाज पहले चल गया था, पैसे देना और अपने काम करवाना. इसमें जो छोटे कर्मचारी हैं, वही लिप्त हैं. बाबू, पेशकार व सेक्रेटरी लोगों को पैसों के लिए तंग करते हैं. हमें जुल्म सहने की आदत छोड़नी होगी. आप हमारे पास आइए. हम आपकी समस्या दूर करेंगे, इसीलिए हम सुल्तानपुर में हैं.

भ्रष्टाचार पर प्रतिकार सांसद का धर्म और दायित्व
मेनका गांधी ने कह कि हम जनप्रतिनिधियों का दायित्व और धर्म है कि वह भ्रष्टाचार का प्रतिकार करें. थानाध्यक्ष को ₹15000 दिए जाने के प्रकरण में अवगत कराया गया है और पैसा वापस कराने को कहा गया है.

थानाध्यक्ष के भ्रष्टाचार पर एसपी से करूंगी वार्ता
पशु तस्करी के एवज में ₹45000 गोसाईगंज थाना क्षेत्र में लिए जाने का दावा किया जा रहा है. इस सांसद ने कहा कि इस पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा से वार्ता करूंगी. अगर यह सच है तो ऐसे थानाध्यक्षों की नौकरी जाएगी. भू माफियाओं के खिलाफ मुझसे शिकायत करिए, मैं अतिक्रमण हटवाऊंगी.

सुल्तानपुरः जिले में गुरुवार को सांसद मेनका गांधी दौरे पर निकलीं. उन्होंने जिला मुख्यालय के साथ-साथ लंभुआ तहसील पर भी कार्यों को देखा. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नागरिक जुल्म सहने की आदत न डालें. कुछ लोगों को रिश्वतखोरी की आदत पड़ी है, उस पर लगाम लगाई जाएगी.

मेनका गांधी

सेक्रेटरी पेशकार कर रहे धन उगाही
योगी सरकार में धन उगाही के सवाल पर मेनका गांधी ने इसे पुरानी आदत बताया. कहा , सेक्रेटरी व पेशकार जैसे छोटे कर्मचारियों की पुरानी आदत पड़ी है पैसे लेने की. वह आम लोगों पर जुल्म करते हैं. लोग अब जुल्म सहने की आदत ना डालें, प्रतिकार करें. कभी भी आकर हमसे शिकायत कर सकते हैं.

वापस कराया पैसा
लंभुआ तहसील पर एसडीएम के पेशकार अब्दुल्ला ने एक फरियादी से ₹9000 सुविधा शुल्क लिए थे. फरियादी के मेनका गांधी के पास पहुंचने पर उन्होंने पेशकार को कड़ी फटकार लगाई और पैसा वापस कराया. इसी तरह कई प्रकरणों में भ्रष्टाचार पर उन्होंने प्रहार किया. हालांकि किसी मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है.

हमें छोड़नी होगी जुल्म सहने की आदत
सांसद ने कहा कि, यह रिवाज पहले चल गया था, पैसे देना और अपने काम करवाना. इसमें जो छोटे कर्मचारी हैं, वही लिप्त हैं. बाबू, पेशकार व सेक्रेटरी लोगों को पैसों के लिए तंग करते हैं. हमें जुल्म सहने की आदत छोड़नी होगी. आप हमारे पास आइए. हम आपकी समस्या दूर करेंगे, इसीलिए हम सुल्तानपुर में हैं.

भ्रष्टाचार पर प्रतिकार सांसद का धर्म और दायित्व
मेनका गांधी ने कह कि हम जनप्रतिनिधियों का दायित्व और धर्म है कि वह भ्रष्टाचार का प्रतिकार करें. थानाध्यक्ष को ₹15000 दिए जाने के प्रकरण में अवगत कराया गया है और पैसा वापस कराने को कहा गया है.

थानाध्यक्ष के भ्रष्टाचार पर एसपी से करूंगी वार्ता
पशु तस्करी के एवज में ₹45000 गोसाईगंज थाना क्षेत्र में लिए जाने का दावा किया जा रहा है. इस सांसद ने कहा कि इस पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा से वार्ता करूंगी. अगर यह सच है तो ऐसे थानाध्यक्षों की नौकरी जाएगी. भू माफियाओं के खिलाफ मुझसे शिकायत करिए, मैं अतिक्रमण हटवाऊंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.