सुलतानपुरः सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसे हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें इस लायक नहीं बनाया है कि वो किसी परियोजना का लोकार्पण कर सकें. दरअसल, अखिलेश यादव ने कहा था कि वो और उनके कार्यकर्ता साइकिल चलाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने उनपर जमकर हमला बोला है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुलतानपुर के कूरेभार ब्लॉक के तहत अरवल कीरी करवत गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल और स्टेज का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने डीएम रवीश गुप्ता को जरूरी निर्देश दिए. इस बीच सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवेश हाल समेत बैठक दीर्घा का भी जायजा लिया. इस दौरान एयरस्ट्रिप का मुआयना कर उन्होंने एयर शो के बारे में वायुसेना के अधिकारियों से भी बातचीत की.
पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में चल रही तैयारियों पर बैठक का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार दोपहर 1 बजे के बाद पीएम मोदी वायुसेना के विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयरस्ट्रिप पर उतरेंगे.
सीएम योगी ने कहा कि गाजीपुर से लखनऊ और लखनऊ से वाराणसी की दूरी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे समय के लिहाज से आधी हो जाएगी. ये बिहार और बक्सर क्षेत्र को भी लखनऊ और दिल्ली से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी.
इसे भी पढ़ें- UP के साथ ही अब बिहार के लिए भी लाइफ लाइन बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, ये है रूट मैप
एयर शो लगभग 45 मिनट का चलेगा कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, अनुराग ठाकुर, सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसी के साथ सुलतानपुर के चार विधायक और जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह को आमंत्रित किया गया है.
16 नवंबर यानी मंगलवार को पीएम मोदी खुद इसका उद्घाटन कर जनता को 22,500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात देंगे. जिसको लेकर यहां पर तैयारियां अपने आखिरी पड़ाव पर चल रही हैं. उद्घाटन के बाद पूर्वांचल के जिलों के लोगों के लिए राजधानी पहुंचने में लगने वाले समय में कमी आ जाएगी. वे इस एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल कर कम समय में राजधानी पहुंच जाएंगे. पीएम और सीएम के लिए ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप