सुलतानपुर: श्रमजीवी एक्सप्रेस में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद सीट से विधायक मन्नू अंसारी के गनर की कार्बाइन छीनने और चाकूबाजी की घटना में जीआरपी थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिसिंग में लापरवाही को देखते हुए एसपी जीआरपी ने यह कार्रवाई की है. कार्रवाई से राजकीय रेलवे पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.
25 अक्टूबर को श्रमजीवी एक्सप्रेस के दिल्ली जाते समय सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर घटना घटित हुई थी. गाजीपुर के मोहम्मदाबाद सीट से विधायक मन्नू अंसारी के गनर राकेश चौधरी को बदमाश ने चाकू मार दिया था. विवाद ट्रेन में सिगरेट पीने से रोकने को लेकर हुआ था. इसी दौरान बदमाश ने विधायक के गनर को चाकू मार कर घायल कर दिया था.
इसके बाद कार्बाइन और सिपाही का मोबाइल छीनते हुए बदमाश चलती ट्रेन से फरार हो गया. इस दौरान श्रमजीवी एक्सप्रेस में रेलवे इस्कॉर्ट भी चल रहा था. इस स्थान पर घटना घटी, वहां से चंद कदम की दूरी पर राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल का थाना भी मौजूद था.
पूरे मामले में एडीजी रेलवे पीयूष आनंद ने एसपी जीआरपी पूजा यादव और एसपी सुल्तानपुर सोमेन वर्मा को पूरे मामले में पड़ताल कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. त्रिस्तरीय सुरक्षा होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना होने के लिए जीआरपी थानाध्यक्ष सलीम अली को जिम्मेदार माना गया है. राजकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक पूजा यादव की तरफ से सस्पेंशन की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.
जीआरपी पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने बताया कि पुलिसिंग में लापरवाही के चलते थानाध्यक्ष जीआरपी शमीम अली को सस्पेंड कर दिया गया. स्केच जारी करते हुए बदमाश को पकड़ने के लिए अन्य टीमों की भी मदद ली जा रही है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.