सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने फाइलेरिया अभियान की शुरुआत सुलतानपुर जिले से करते हुए पहली खुराक खाई. उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी के साथ दवा की पहली खुराक लेते हुए नागरिकों से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. मंत्री ने कहा कि 2 साल से ऊपर के सभी लोग दवा खा सकते हैं. यह पूरी तरह सुरक्षित है.
सुलतानपुर से फाइलेरिया अभियान की शुरुआत, मंत्री ने खाई पहली खुराक - filaria free uttar pradesh
सुलतानपुर में 21 दिसंबर से 8 जनवरी तक प्रत्येक घर में टेबलेट डीईसी 100mg एवं टेबलेट एल्बेंडाजोल खिलाया जाएगा. केंद्र सरकार ने देश को फाइलेरिया मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए यूपी का स्वास्थ्य विभाग अब विशेष फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ कर रहा है.
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने खाई पहली खुराक
सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने फाइलेरिया अभियान की शुरुआत सुलतानपुर जिले से करते हुए पहली खुराक खाई. उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी के साथ दवा की पहली खुराक लेते हुए नागरिकों से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. मंत्री ने कहा कि 2 साल से ऊपर के सभी लोग दवा खा सकते हैं. यह पूरी तरह सुरक्षित है.