ETV Bharat / state

सुलतानपुर से फाइलेरिया अभियान की शुरुआत, मंत्री ने खाई पहली खुराक - filaria free uttar pradesh

सुलतानपुर में 21 दिसंबर से 8 जनवरी तक प्रत्येक घर में टेबलेट डीईसी 100mg एवं टेबलेट एल्बेंडाजोल खिलाया जाएगा. केंद्र सरकार ने देश को फाइलेरिया मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए यूपी का स्वास्थ्य विभाग अब विशेष फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ कर रहा है.

sultanpur
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने खाई पहली खुराक
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 3:55 PM IST

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने फाइलेरिया अभियान की शुरुआत सुलतानपुर जिले से करते हुए पहली खुराक खाई. उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी के साथ दवा की पहली खुराक लेते हुए नागरिकों से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. मंत्री ने कहा कि 2 साल से ऊपर के सभी लोग दवा खा सकते हैं. यह पूरी तरह सुरक्षित है.

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने खाई पहली खुराक
अफसरों को सहयोग के लिए किया जागरूकजिले के प्रभारी मंत्री जयप्रकाश सिंह सोमवार की पूर्वान्ह कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर अधिकारियों के साथ फाइलेरिया अभियान की समीक्षा की. इसकी शुरुआत एलईडी के जरिए की गई. सुलतानपुरके अलावा अन्य जनपद भी इस फाइलेरिया मुक्त अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम से जुड़े.घर घर जाएगी हेल्थ वर्कर की टीमचिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि "आज फाइलेरिया मुक्त अभियान की शुरुआत की गई है. पिछले साल भी यह कार्यक्रम चलाया गया था. कानपुर इसकी शुरुआत करते हुए 51 जिलों में बहुत बडा अभियान चलाया गया था. यह अभियान पूरे साल चलता है. हमारी हेल्थ वर्कर की टीम घर घर जाती है."वरिष्ठ नागरिक बीमार हो तो ना खाएं दवाचिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि "दो साल से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को छोड़कर सभी को यह खुराक खिलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. मीटिंग के बाद हम सभी ने यह दवा खाई है और सभी स्वस्थ महिला और पुरुष को दवा अनिवार्य रूप से खाने का आह्वान किया गया है. बीमार बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिक इस दवा का सेवन नहीं करेंगे."फाइलेरिया खत्म करने का वाहनजिला अधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा , मुख्य विकास अधिकारी अतुल समेत सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने दवा खाई और इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया. लगभग 3 घंटे तक चली बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया जा रहा है.

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने फाइलेरिया अभियान की शुरुआत सुलतानपुर जिले से करते हुए पहली खुराक खाई. उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी के साथ दवा की पहली खुराक लेते हुए नागरिकों से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. मंत्री ने कहा कि 2 साल से ऊपर के सभी लोग दवा खा सकते हैं. यह पूरी तरह सुरक्षित है.

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने खाई पहली खुराक
अफसरों को सहयोग के लिए किया जागरूकजिले के प्रभारी मंत्री जयप्रकाश सिंह सोमवार की पूर्वान्ह कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर अधिकारियों के साथ फाइलेरिया अभियान की समीक्षा की. इसकी शुरुआत एलईडी के जरिए की गई. सुलतानपुरके अलावा अन्य जनपद भी इस फाइलेरिया मुक्त अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम से जुड़े.घर घर जाएगी हेल्थ वर्कर की टीमचिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि "आज फाइलेरिया मुक्त अभियान की शुरुआत की गई है. पिछले साल भी यह कार्यक्रम चलाया गया था. कानपुर इसकी शुरुआत करते हुए 51 जिलों में बहुत बडा अभियान चलाया गया था. यह अभियान पूरे साल चलता है. हमारी हेल्थ वर्कर की टीम घर घर जाती है."वरिष्ठ नागरिक बीमार हो तो ना खाएं दवाचिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि "दो साल से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को छोड़कर सभी को यह खुराक खिलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. मीटिंग के बाद हम सभी ने यह दवा खाई है और सभी स्वस्थ महिला और पुरुष को दवा अनिवार्य रूप से खाने का आह्वान किया गया है. बीमार बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिक इस दवा का सेवन नहीं करेंगे."फाइलेरिया खत्म करने का वाहनजिला अधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा , मुख्य विकास अधिकारी अतुल समेत सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने दवा खाई और इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया. लगभग 3 घंटे तक चली बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.