ETV Bharat / state

Watch Video: आबकारी मंत्री ने पूछा कहां है डीओ, मीटिंग में होने का जवाब सुन चढ़ा पारा, नोटिस थमाने का फरमान - सुलतानपुर की खबरें

सुलतानपुर में आबकारी अधिकारी को गायब देखकर मंत्री नितिन अग्रवाल भड़क गए. उन्होंने तुरंत पूछा कि डीओ कहां हैं, इस पर जवाब मिला कि वह मीटिंग में हैं. यह सुनकर मंत्रीजी बेहद नाराज हुए और नोटिस जारी करने का फरमान सुना दिया.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 8:55 AM IST

डीओ को गायब देखकर नाराज हुए मंत्री नितिन अग्रवाल.

सुलतानपुरः प्रदेश के आबकारी मंंत्री नितिन अग्रवाल रविवार को जिले के दौरे पर आए थे. इस दौरान आबकारी अधिकारी (डीओ) उनके कार्यक्रम में नहीं आए. इस पर मंत्री ने आबकारी कर्मी से पूछा कि तुम्हारा डीओ कहां है? जवाब मिला कि वह मीटिंग में हैं. यह सुनकर मंत्रीजी भड़क गए. उन्होंने कहा कि तुरंत फोन करके बुलाओ. इसके साथ ही उन्होंने डीओ को नोटिस जारी करने का फरमान सुना दिया.

वहीं, मंत्री नितिन अग्रवाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केवल इंडिया नाम रख लेने से इंडिया नहीं हो जाता है. उन्होंने कहा कि मैं तो विपक्ष को यूपीए ही कहूंगा. मैं विपक्ष को इंडिया मानता ही नहीं हूं. उन्होंने कहा कि ये जो लोग इकट्ठा हो रहे हैं ये कहीं न कहीं भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं. भ्रष्टाचार में इन लोगों को जेल भी जाना पड़ा है, जो आज जमानत पर बाहर हैं. आज वह सब मोदी का मुकाबला करना चाहते हैं. आज वह सब एक मंच पर खड़े हैं.

उन्होंने कहा कि सब एक मंच पर इसलिए आए हैं कि मोदी को हटाना है, भाजपा को हटाना है. मैं यह समझता हूं कि देश की जनता ने पिछली सरकारों को भी देखा है और मोदी की सरकार को भी देखा. यह चाहे जितना भी गठबंधन क्यों न बना लें लेकिन देश की जनता का विश्वास पीएम मोदी के प्रति है. जनता का जिस पर भरोसा होता है, उसे कोई हरा नहीं सकता है. उन्होंने कहा मैं विश्वास से कहता हूं कि मोदी सरकार देश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है. साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि संगठित अपराध एक समाजवादी पार्टी के समय में चलता था. अब ऐसा नहीं है. माफिया को मिट्टी में मिलने का काम योगी सरकार ने किया है.

ये भी पढ़ेंः युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, प्रेमी ने बर्थडे पार्टी में बुलाकर साथियों के साथ चादर से घोंटा था गला

ये भी पढ़ेंः सपा ने घोषित की नई राज्य कार्यकारिणी, अब्दुल्ला आजम को भी मिली जिम्मेदारी

डीओ को गायब देखकर नाराज हुए मंत्री नितिन अग्रवाल.

सुलतानपुरः प्रदेश के आबकारी मंंत्री नितिन अग्रवाल रविवार को जिले के दौरे पर आए थे. इस दौरान आबकारी अधिकारी (डीओ) उनके कार्यक्रम में नहीं आए. इस पर मंत्री ने आबकारी कर्मी से पूछा कि तुम्हारा डीओ कहां है? जवाब मिला कि वह मीटिंग में हैं. यह सुनकर मंत्रीजी भड़क गए. उन्होंने कहा कि तुरंत फोन करके बुलाओ. इसके साथ ही उन्होंने डीओ को नोटिस जारी करने का फरमान सुना दिया.

वहीं, मंत्री नितिन अग्रवाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केवल इंडिया नाम रख लेने से इंडिया नहीं हो जाता है. उन्होंने कहा कि मैं तो विपक्ष को यूपीए ही कहूंगा. मैं विपक्ष को इंडिया मानता ही नहीं हूं. उन्होंने कहा कि ये जो लोग इकट्ठा हो रहे हैं ये कहीं न कहीं भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं. भ्रष्टाचार में इन लोगों को जेल भी जाना पड़ा है, जो आज जमानत पर बाहर हैं. आज वह सब मोदी का मुकाबला करना चाहते हैं. आज वह सब एक मंच पर खड़े हैं.

उन्होंने कहा कि सब एक मंच पर इसलिए आए हैं कि मोदी को हटाना है, भाजपा को हटाना है. मैं यह समझता हूं कि देश की जनता ने पिछली सरकारों को भी देखा है और मोदी की सरकार को भी देखा. यह चाहे जितना भी गठबंधन क्यों न बना लें लेकिन देश की जनता का विश्वास पीएम मोदी के प्रति है. जनता का जिस पर भरोसा होता है, उसे कोई हरा नहीं सकता है. उन्होंने कहा मैं विश्वास से कहता हूं कि मोदी सरकार देश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है. साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि संगठित अपराध एक समाजवादी पार्टी के समय में चलता था. अब ऐसा नहीं है. माफिया को मिट्टी में मिलने का काम योगी सरकार ने किया है.

ये भी पढ़ेंः युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, प्रेमी ने बर्थडे पार्टी में बुलाकर साथियों के साथ चादर से घोंटा था गला

ये भी पढ़ेंः सपा ने घोषित की नई राज्य कार्यकारिणी, अब्दुल्ला आजम को भी मिली जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.