ETV Bharat / state

...जब सुलतानपुर डिपो से चोरी हो गई बस - uttar pradesh transport

सुल्तानपुर डिपो से एक अनुबंधित बस गुरुवार की रात अचानक गायब हो गई. रोडवेज स्टेशन से बस गायब होने की सूचना पर अफसरों में हड़कंप मच गया.

चोरी हो गई बस.
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 5:45 PM IST

सुलतानपुर: रोडवेज स्टेशन से बस गायब हो जाने के बाद अफसरों की सांसें थम गईं. हमेशा रोडवेज स्टेशन पर मुसाफिरों की चहल-कदमी होती है. इसके बावजूद अजब-गजब ढंग से सुलतानपुर डिपो से एक अनुबंधित बस गुरुवार की रात अचानक गायब हो गई. वहीं जब सुबह चालक को बस नहीं मिली तो हाहाकार मच गया. पुलिस की मदद से 12 घंटे बाद सब्जी मंडी में बस खड़ी मिली. बस का जीपीएस सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था. जांच पड़ताल के दौरान बस की डीजल टंकी भी खाली पायी गयी.

चोरी हो गई बस.
मामला उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के सुलतानपुर डिपो से जुड़ा हुआ है. यहां कादीपुर-सुलतानपुर और अयोध्या-सुलतानपुर के बीच चलने वाली अनुबंधित बस गुरुवार की रात ईंधन भरने के बाद परिसर में खड़ी हो गई. जिसके बाद चालक बस छोड़ चला गया. इसके बाद अवांछित तत्वों ने रोडवेज स्टेशन से बस ही गायब कर दी. सुबह चालक आया और बस ढूंढने लगा तो बस गायब होने का खुलासा हुआ.

भारी भरकम बस रोडवेज स्टेशन से गायब होने की सूचना पर अफसरों में हड़कंप मच गया. नगर कोतवाल की सक्रियता पर अमहट चौकी प्रभारी की मशक्कत के बाद मंडी में संदिग्ध स्थिति में बस देखी गई. जांच पड़ताल के दौरान बस का डीजल गायब मिला. हालांकि अफसर डीजल गायब होने की बात से इनकार कर रहे हैं लेकिन दूसरी बस के सहारे इसे कोतवाली नगर खींचकर लाया गया. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे बस मिलने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली.

सुबह चालक आया तो बस गायब मिली. इसके बाद पुलिस की मदद से बस को ढूंढने का प्रयास किया गया. डीजल गायब होने की बात के बारे में वाहन स्वामी से पड़ताल की जा रही है. यह अनुबंधित बस है. गुरुवार रात 12 बजे के बाद जीपीएस सिस्टम से इसका संपर्क टूट गया था.
-अरविंद यादव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक

सुलतानपुर: रोडवेज स्टेशन से बस गायब हो जाने के बाद अफसरों की सांसें थम गईं. हमेशा रोडवेज स्टेशन पर मुसाफिरों की चहल-कदमी होती है. इसके बावजूद अजब-गजब ढंग से सुलतानपुर डिपो से एक अनुबंधित बस गुरुवार की रात अचानक गायब हो गई. वहीं जब सुबह चालक को बस नहीं मिली तो हाहाकार मच गया. पुलिस की मदद से 12 घंटे बाद सब्जी मंडी में बस खड़ी मिली. बस का जीपीएस सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था. जांच पड़ताल के दौरान बस की डीजल टंकी भी खाली पायी गयी.

चोरी हो गई बस.
मामला उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के सुलतानपुर डिपो से जुड़ा हुआ है. यहां कादीपुर-सुलतानपुर और अयोध्या-सुलतानपुर के बीच चलने वाली अनुबंधित बस गुरुवार की रात ईंधन भरने के बाद परिसर में खड़ी हो गई. जिसके बाद चालक बस छोड़ चला गया. इसके बाद अवांछित तत्वों ने रोडवेज स्टेशन से बस ही गायब कर दी. सुबह चालक आया और बस ढूंढने लगा तो बस गायब होने का खुलासा हुआ.

भारी भरकम बस रोडवेज स्टेशन से गायब होने की सूचना पर अफसरों में हड़कंप मच गया. नगर कोतवाल की सक्रियता पर अमहट चौकी प्रभारी की मशक्कत के बाद मंडी में संदिग्ध स्थिति में बस देखी गई. जांच पड़ताल के दौरान बस का डीजल गायब मिला. हालांकि अफसर डीजल गायब होने की बात से इनकार कर रहे हैं लेकिन दूसरी बस के सहारे इसे कोतवाली नगर खींचकर लाया गया. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे बस मिलने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली.

सुबह चालक आया तो बस गायब मिली. इसके बाद पुलिस की मदद से बस को ढूंढने का प्रयास किया गया. डीजल गायब होने की बात के बारे में वाहन स्वामी से पड़ताल की जा रही है. यह अनुबंधित बस है. गुरुवार रात 12 बजे के बाद जीपीएस सिस्टम से इसका संपर्क टूट गया था.
-अरविंद यादव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक

Intro:एक्सक्लूसिव स्टोरी ------------ शीर्षक : सुलतानपुर रोडवेज स्टेशन से बस गायब, 12 घंटे थमी रही अफसरों की सांसें। दिन भर और रात भर चहल कदमी रोडवेज स्टेशनों पर मुसाफिरों की होती है। बावजूद इसके अजब गजब ढंग से सुल्तानपुर डिपो बस स्टेशन से 1 अनुबंधित बस गुरुवार की रात अचानक गायब हो गई। सुबह चालक बस निकालने आया और बस नदारद मिली तो हाहाकार मच गया। पुलिस की मदद से 12 घंटे बाद सब्जी मंडी में बस खड़ी मिली। जिसका जीपीएस सिस्टम अस्त व्यस्त रहा । डीजल नदारद मिला। 12 घंटे तक अफसरों की सांसे थमी रही।


Body:मामला उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के सुल्तानपुर डिपो से जुड़ा हुआ है । जहां कादीपुर सुलतानपुर और अयोध्या सुल्तानपुर के बीच चलने वाली अनुबंधित बस गुरुवार की रात ईंधन भरने के बाद परिसर में खड़ी हो गई। चालक बस छोड़ चला गया। इसके बाद अवांछित तत्वों ने रोडवेज स्टेशन से बस ही गायब कर दी। सुबह चालक आया और बस ढूंढने लगा तो बस गायब होने का खुलासा हुआ । भारी भरकम बस रोडवेज स्टेशन से गायब होने की सूचना पर अफसरों में हड़कंप मच गया। नगर कोतवाल की सक्रियता पर अमहट चौकी प्रभारी बबलू जायसवाल की मशक्कत के बाद अमहट मंडी में संदिग्ध स्थिति में बस देखी गई। जांच पड़ताल के दौरान बस का डीजल गायब मिला। हालांकि अवसर डीजल गायब होने की बात से इनकार कर रहे हैं। लेकिन दूसरी बस के सहारे इसे कोतवाली नगर खींचकर लाया गया। शुक्रवार की दोपहर 12 बजे बस मिलने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली है।


Conclusion:बाइट : सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद यादव कहते हैं कि सुबह चालक आया तो बस गायब मिली। इसके बाद पुलिस की मदद से बस को ढूंढने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि कोतवाली नगर बस लाई गई है । डीजल गायब होने की बात के बारे में वाहन स्वामी से पड़ताल की जा रही है। यह अनुबंधित बस है। रात 12:00 बजे के बाद जीपीएस सिस्टम से इसका संपर्क टूट गया था। आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर , 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.