ETV Bharat / state

सुलतानपुर से अंबेडकर नगर जा रही बस पलटी, 16 घायल - latest news of Sultanpur

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र (Motigarpur police station area) अंतर्गत मोतिगरपुर गोसैसिंहपुर मार्ग ( Motigarpur Gosaisinghpur Road) पर खेमपुर गांव के निकट सुलतानपुर से अंबेडकरनगर जा रही बस अनियंत्रित होकर टकरा गई. बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

etv bharat
सुलतानपुर से अंबेडकर जा रही बस पलटी
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 8:08 PM IST

सुलतानपुर: जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिगरपुर गोसैसिंहपुर मार्ग पर खेमपुर गांव के निकट सुलतानपुर से अंबेडकरनगर जा रही बस अनियंत्रित होकर टकरा गई. इस हादसे में 16 यात्री घायल हो गए. इनमें कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस चालक समेत अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

सुलतानपुर से अंबेडकरनगर के जहांगीरगंज जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 28 यात्री थे. इस घटना में मासूम बच्चों समेत 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में प्रमुख रूप से आरती पुत्री जैसराज (22), झिनकी पत्नी जैसराज (45) निवासी करेथा, थाना दोस्तपुर, सीतादेवी पत्नी हृदयराम यादव (50), निवासी सुमेर का पूरा, थाना मोतिगरपुर, हर्षित मिश्र पुत्र नरेंद्र मिश्र (9) अपनी मां नीलम पत्नी नरेंद्र मिश्र (27) निवासी निवासी मुसाफिरखाना, सुलतानपुर के साथ अपने ननिहाल अंबेडकर नगर जिले के आलापुर थानांतर्गत पूरे पंडा रंजीतपुर दादरा जा रहा था.

कृष्णकांत सरोज क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर

रोशन अली पुत्र आशिक अली (18) निवासी खेमपुर, थाना मोतिगरपुर, ताहिर पुत्र जाबिर (14) निवासी मलिकपुर बखरा थाना मोतिगरपुर, बेलाल पुत्र एहसान (35) निवासी सैलखा दोस्तपुर, सिताबुल निशा पत्नी अब्दुल जब्बार (50) निवासी खालिसपुर घोसियाना, थाना दोस्तपुर, कृष्णानंद तिवारी पुत्र स्व.रक्षाराम तिवारी (68) निवासी धरमपुर, थाना दोस्तपुर और मोतिगरपुर से बस में सवार संत तुलसीदास पीजी कॉलेज बरवारीपुर की बीएससी प्रथम वर्ष की चार छात्राएं दीक्षा मिश्रा पुत्री प्रेम प्रकाश मिश्र (18) निवासी धरमपुर थाना दोस्तपुर, दिव्यानी पांडेय पुत्री सूर्य नारायण पांडेय (20) निवासी गोशैसिंहपुर थाना दोस्तपुर, आरती मौर्य पुत्री शिवपाल मौर्य (18) निवासी गोशैसिंहपुर, थाना दोस्तपुर, काजल पुत्री ओमप्रकाश (18) निवासी कनकपुर थाना दोस्तपुर घायल हुए जिनमें से सीतादेवी, दिव्यानी पांडेय, दीक्षा मिश्र, कृष्णानंद तिवारी और ताहिर को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. बस मालिक राम प्रताप पुत्र रामफेर, निवासी बेवाना की पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार पर बरसे, सेना भर्ती मामले में साधा निशाना

नंद कुमार, एआरटीओ ने बताया कि बस को गलत ढंग से डग्गामारी करते पाया गया है. बस को पुलिस के साथ मिलकर अभिरक्षा में ले लिया गया है. बस स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. बीमा समेत अन्य कागज वैध पाए गए हैं. बिना अनुमति के रूट पर चलाने के मामले में परिवहन धाराओं के तहत भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. कृष्णकांत सरोज क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, एसडीएम और वे घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को मोतिगरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. अत्यधिक घायलों को हायर सेंटर हॉस्पिटल भेजा जा रहा है. बस के खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिगरपुर गोसैसिंहपुर मार्ग पर खेमपुर गांव के निकट सुलतानपुर से अंबेडकरनगर जा रही बस अनियंत्रित होकर टकरा गई. इस हादसे में 16 यात्री घायल हो गए. इनमें कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस चालक समेत अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

सुलतानपुर से अंबेडकरनगर के जहांगीरगंज जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 28 यात्री थे. इस घटना में मासूम बच्चों समेत 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में प्रमुख रूप से आरती पुत्री जैसराज (22), झिनकी पत्नी जैसराज (45) निवासी करेथा, थाना दोस्तपुर, सीतादेवी पत्नी हृदयराम यादव (50), निवासी सुमेर का पूरा, थाना मोतिगरपुर, हर्षित मिश्र पुत्र नरेंद्र मिश्र (9) अपनी मां नीलम पत्नी नरेंद्र मिश्र (27) निवासी निवासी मुसाफिरखाना, सुलतानपुर के साथ अपने ननिहाल अंबेडकर नगर जिले के आलापुर थानांतर्गत पूरे पंडा रंजीतपुर दादरा जा रहा था.

कृष्णकांत सरोज क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर

रोशन अली पुत्र आशिक अली (18) निवासी खेमपुर, थाना मोतिगरपुर, ताहिर पुत्र जाबिर (14) निवासी मलिकपुर बखरा थाना मोतिगरपुर, बेलाल पुत्र एहसान (35) निवासी सैलखा दोस्तपुर, सिताबुल निशा पत्नी अब्दुल जब्बार (50) निवासी खालिसपुर घोसियाना, थाना दोस्तपुर, कृष्णानंद तिवारी पुत्र स्व.रक्षाराम तिवारी (68) निवासी धरमपुर, थाना दोस्तपुर और मोतिगरपुर से बस में सवार संत तुलसीदास पीजी कॉलेज बरवारीपुर की बीएससी प्रथम वर्ष की चार छात्राएं दीक्षा मिश्रा पुत्री प्रेम प्रकाश मिश्र (18) निवासी धरमपुर थाना दोस्तपुर, दिव्यानी पांडेय पुत्री सूर्य नारायण पांडेय (20) निवासी गोशैसिंहपुर थाना दोस्तपुर, आरती मौर्य पुत्री शिवपाल मौर्य (18) निवासी गोशैसिंहपुर, थाना दोस्तपुर, काजल पुत्री ओमप्रकाश (18) निवासी कनकपुर थाना दोस्तपुर घायल हुए जिनमें से सीतादेवी, दिव्यानी पांडेय, दीक्षा मिश्र, कृष्णानंद तिवारी और ताहिर को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. बस मालिक राम प्रताप पुत्र रामफेर, निवासी बेवाना की पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार पर बरसे, सेना भर्ती मामले में साधा निशाना

नंद कुमार, एआरटीओ ने बताया कि बस को गलत ढंग से डग्गामारी करते पाया गया है. बस को पुलिस के साथ मिलकर अभिरक्षा में ले लिया गया है. बस स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. बीमा समेत अन्य कागज वैध पाए गए हैं. बिना अनुमति के रूट पर चलाने के मामले में परिवहन धाराओं के तहत भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. कृष्णकांत सरोज क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, एसडीएम और वे घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को मोतिगरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. अत्यधिक घायलों को हायर सेंटर हॉस्पिटल भेजा जा रहा है. बस के खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.