ETV Bharat / state

प्रह्लाद मोदी पहुंचे सुलतानपुर, कहा जल्द रिहा होंगे जितेंद्र - sultanpur today news

पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी गुरुवार को सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान वे पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कूरेभार थानाक्षेत्र के माधव नगर पहुंचे और जितेंद्र तिवारी के परिजनों से मुलाकात की.

etv bharat
प्रह्लाद मोदी पहुंचे सुलतानपुर
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 7:42 PM IST

सुलतानपुर: पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी गुरुवार को सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कूरेभार थानाक्षेत्र के माधव नगर पहुंचकर जितेंद्र तिवारी के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जितेंद्र भाई के परिजनों से मानवीय संवेदना के चलते मिलने आया हूं. एसपी से मेरी बातचीत हुई है, जल्द ही जितेंद्र रिहा होंगे. उन्होंने कहा कि मैंने ही जितेंद्र को कार्यक्रम की अनुमति दी थी.

प्रह्लाद मोदी पहुंचे सुलतानपुर
'जितेंद्र तिवारी जल्द होंगे रिहा'

प्रह्लाद मोदी ने जितेंद्र के परिजनों से मुलाकात की. इस मौके पर समर्थकों ने प्रह्लाद मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. उन्होंने बताया कि मुजौना तिवारीपुर के रहने वाले जितेंद्र तिवारी ने उनसे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा था और मैंने अनुमति दी थी. वह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे, लेकिन किसी वजह से प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी. होर्डिंग लगाने की वजह से जितेंद्र तिवारी को जेल भेज दिया गया. प्रह्लाद मोदी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और कोर्ट में सुनवाई के बाद जितेंद्र तिवारी जल्द रिहा हो जाएंगे.

4 फरवरी को पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी का जनपद में एक कार्यक्रम था. जितेंद्र तिवारी कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे, लेकिन सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की होर्डिंग लगाने के बाद पुलिस और प्रशासन ने उनके ऊपर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. कार्यक्रम तो नहीं हुआ, लेकिन प्रह्लाद मोदी जितेंद्र तिवारी के घर पहुंचे और उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की.

सुलतानपुर: पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी गुरुवार को सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कूरेभार थानाक्षेत्र के माधव नगर पहुंचकर जितेंद्र तिवारी के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जितेंद्र भाई के परिजनों से मानवीय संवेदना के चलते मिलने आया हूं. एसपी से मेरी बातचीत हुई है, जल्द ही जितेंद्र रिहा होंगे. उन्होंने कहा कि मैंने ही जितेंद्र को कार्यक्रम की अनुमति दी थी.

प्रह्लाद मोदी पहुंचे सुलतानपुर
'जितेंद्र तिवारी जल्द होंगे रिहा'

प्रह्लाद मोदी ने जितेंद्र के परिजनों से मुलाकात की. इस मौके पर समर्थकों ने प्रह्लाद मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. उन्होंने बताया कि मुजौना तिवारीपुर के रहने वाले जितेंद्र तिवारी ने उनसे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा था और मैंने अनुमति दी थी. वह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे, लेकिन किसी वजह से प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी. होर्डिंग लगाने की वजह से जितेंद्र तिवारी को जेल भेज दिया गया. प्रह्लाद मोदी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और कोर्ट में सुनवाई के बाद जितेंद्र तिवारी जल्द रिहा हो जाएंगे.

4 फरवरी को पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी का जनपद में एक कार्यक्रम था. जितेंद्र तिवारी कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे, लेकिन सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की होर्डिंग लगाने के बाद पुलिस और प्रशासन ने उनके ऊपर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. कार्यक्रम तो नहीं हुआ, लेकिन प्रह्लाद मोदी जितेंद्र तिवारी के घर पहुंचे और उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.