ETV Bharat / state

सुलतानपुर : प्रशासन की लापरवाही, अपने 'लाल' के लिए 6 माह से रो रहा मां का दिल

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है. 6 महीने से गायब अपने बेटे को ढूंढ रही मां को किसी भी प्रकार की मदद प्रशासन की तरफ से नहीं मिल रही है.

etv bharat
पीड़ित मां
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 2:09 AM IST

सुलतानपुर : जिले में एक बेबस, लाचार और असहाय मां 6 महीने से अपने बेटे को ढूंढ रही है. 6 महीने से गायब बेटे का कोई अता-पता नहीं है. प्रशासन की तरफ से उसे किसी भी प्रकार की मदद नहीं की जा रही है.

6 माह से गायब है इंद्रा का बेटा.

6 माह से गायब है बेटा

  • कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर बनवा गांव का मामला है.
  • पीड़िता मां इंद्रा का बेटा फरवरी माह से लापता है.
  • मां ने कई बार थाने का चक्कर काटा, लेकिन पुलिस से मदद नहीं मिल रही है.
  • पीड़िता मां ने बताया कि बहू है लेकिन वह कुछ बताने को तैयार नहीं है.
  • इंद्रा के पति का पहले ही देहांत हो चुका है.
  • मां ने बहू के ऊपर बेटे के किडनैप कराने की शंका जताई है.

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: तीन दिन पूर्व दफनाया गया शव कब्र से गायब, जांच में जुटी पुलिस

फरवरी से बेटा गायब है, बहू से पूछती हूं बताती नहीं है. थाने भी गए पुलिस कोई जानकारी नहीं दे रही है. 6 महीने से चक्कर काट रही हूं.
- इंद्रा, पीड़ित मां

सुलतानपुर : जिले में एक बेबस, लाचार और असहाय मां 6 महीने से अपने बेटे को ढूंढ रही है. 6 महीने से गायब बेटे का कोई अता-पता नहीं है. प्रशासन की तरफ से उसे किसी भी प्रकार की मदद नहीं की जा रही है.

6 माह से गायब है इंद्रा का बेटा.

6 माह से गायब है बेटा

  • कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर बनवा गांव का मामला है.
  • पीड़िता मां इंद्रा का बेटा फरवरी माह से लापता है.
  • मां ने कई बार थाने का चक्कर काटा, लेकिन पुलिस से मदद नहीं मिल रही है.
  • पीड़िता मां ने बताया कि बहू है लेकिन वह कुछ बताने को तैयार नहीं है.
  • इंद्रा के पति का पहले ही देहांत हो चुका है.
  • मां ने बहू के ऊपर बेटे के किडनैप कराने की शंका जताई है.

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: तीन दिन पूर्व दफनाया गया शव कब्र से गायब, जांच में जुटी पुलिस

फरवरी से बेटा गायब है, बहू से पूछती हूं बताती नहीं है. थाने भी गए पुलिस कोई जानकारी नहीं दे रही है. 6 महीने से चक्कर काट रही हूं.
- इंद्रा, पीड़ित मां

Intro:एक्सक्लूसिव स्टोरी ईटीवी भारत
--------–
शीर्षक : सुलतानपुर : अपने लाल के लिए 6 माह से रो रहा मां का दिल, नहीं पसीजा रहे अफसर।


एंकर : सुल्तानपुर जिले में एक बेबस लाचार और असहाय मां का दिल 6 माह से अपने बेटे को ढूंढ रहा है । बेटा लापता हो गया है या कहीं कैद कर लिया गया है। कुछ पता नहीं है। अफसरों की चौखट चूमती है । न्याय की फरियाद करती है । लाल को जिंदा या मुर्दा दिखाने की गुहार करती है और वापस घर लौट जाती है । जैसे यही उसकी किस्मत बन गई है।


Body:वीओ : प्रकरण सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर बनवा गांव से जुड़ा हुआ है। जहां की पीड़िता मां इंद्रा का पति पहले ही मर चुका है। उसका बेटा फरवरी माह से लापता है । पुलिस से मदद नहीं मिल रही है। बहू है कि कुछ बताने को तैयार नहीं। ऐसे में मां जिंदा या मुर्दा अपने बेटे को देखने की आस लगाए बैठी है।




बाइट : 6 माह से बेटा गायब है । बहू से ही पूछती हूं लेकिन वह कुछ नहीं बताती है। पुलिस की तरफ से भी कोई सूचना नहीं दी जाती है। 6 माह से न्याय की आस में दौड़ रही हूं । बेटा चाहे जिंदा मिले या कैसे भी मिले मिले तब पता चले क्या स्थिति है। आशंका है बहू के ऊपर । चाहे उसने बेटे को किडनैप करा लिया हो या मार कर फेंक दिया हो।
इंद्रा, पीड़िता मां


Conclusion:वीओ : 6 माह पूर्व गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले से किनारा कस ली है। ऐसे में पीड़ित अम्मा को न्याय मिले भी तो कैसे।


बाइट : थानाध्यक्ष कोतवाली देहात शरद कुमार कहते हैं कि गुमशुदगी दर्ज है। आज उच्चाधिकारियों के पास पीड़िता गई थी। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।


आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर , 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.