ETV Bharat / state

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने जिला अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ खोला मोर्चा, समर्थकों के साथ पहुंचे कोतवाली - भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा

सुलतानपुर जिला अस्पताल के चिकित्सक (sultanpur district hospital ruckus case) ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री पर मुकदमा दर्ज कराया था. इसके विरोध में शुक्रवार को संगठन के जिलाध्यक्ष ने चिकित्सक के खिलाफ भी तहरीर दी.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/04-August-2023/up-sul-04-bjp-vieual-bite-up10115mp4_04082023180345_0408f_1691152425_757.jpg
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/04-August-2023/up-sul-04-bjp-vieual-bite-up10115mp4_04082023180345_0408f_1691152425_757.jpg
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 10:44 PM IST

सुलतानपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने शुक्रवार को नगर कोतवाल से मुलाकात कर पत्र सौंपा. जिलाध्यक्ष ने चिकित्सक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की. आरोप लगाया कि चिकित्सक मरीजों के लिए बाहर की दवाएं लिखते हैं. जिलाध्यक्ष ने यह आरोप जिला अस्पताल के चिकित्सक की तहरीर पर भाजयुमो के महामंत्री पर दर्ज मुकदमे के बाद लगाया है.

चिकित्सक ने महामंत्री पर दर्ज कराया है केस : जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनिल की तहरीर पर गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शौर्यवर्धन सिंह पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोप लगाया था कि महामंत्री ने सरकारी कार्य को बाधित किया. इसके अलावा धमकी भी दी. मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी को सौंपी गई है. वहीं मामले की जानकारी होने पर शुक्रवार को 15 से 20 समर्थकों के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह नगर कोतवाली पहुंचे. नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय को प्रार्थना पत्र सौंपा. उन्होंने चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की. नगर कोतवाल ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर प्रार्थना पत्र में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें :जनप्रतिनिधियों की बैठक में सपा विधायक ताहिर खान बोले, बिजली अव्यवस्था पर लोग देते हैं हमें गालियां

जिला अध्यक्ष बोले- हमारे पदाधिकारी के साथ हुई मारपीट : मीडिया से बातचीत में भाजयुमो जिला अध्यक्ष चंदन सिंह ने आरोप लगाया कि हमारे संगठन के पदाधिकारी से हाथापाई और अभद्रता की गई थी. चिकित्सक ने मुकदमा दर्ज कराया है. 15 से 20 साल से जिला अस्पताल में चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी डटे हुए हैं. कोई बात कहने पर ओपीडी बंद करने की धमकी दी जाती है. चुपके से महामंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया. मामले में हम लोगों ने भी आज तहरीर दी है. कोतवाल से चिकित्सक पर भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें : शस्त्र लाइसेंस पर रिपोर्ट को लेकर भाजपा नेता का चिकित्सालय में हाई वोल्टेज ड्रामा, चिकित्सक से अभद्रता का मामला दर्ज

सुलतानपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने शुक्रवार को नगर कोतवाल से मुलाकात कर पत्र सौंपा. जिलाध्यक्ष ने चिकित्सक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की. आरोप लगाया कि चिकित्सक मरीजों के लिए बाहर की दवाएं लिखते हैं. जिलाध्यक्ष ने यह आरोप जिला अस्पताल के चिकित्सक की तहरीर पर भाजयुमो के महामंत्री पर दर्ज मुकदमे के बाद लगाया है.

चिकित्सक ने महामंत्री पर दर्ज कराया है केस : जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनिल की तहरीर पर गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शौर्यवर्धन सिंह पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोप लगाया था कि महामंत्री ने सरकारी कार्य को बाधित किया. इसके अलावा धमकी भी दी. मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी को सौंपी गई है. वहीं मामले की जानकारी होने पर शुक्रवार को 15 से 20 समर्थकों के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह नगर कोतवाली पहुंचे. नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय को प्रार्थना पत्र सौंपा. उन्होंने चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की. नगर कोतवाल ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर प्रार्थना पत्र में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें :जनप्रतिनिधियों की बैठक में सपा विधायक ताहिर खान बोले, बिजली अव्यवस्था पर लोग देते हैं हमें गालियां

जिला अध्यक्ष बोले- हमारे पदाधिकारी के साथ हुई मारपीट : मीडिया से बातचीत में भाजयुमो जिला अध्यक्ष चंदन सिंह ने आरोप लगाया कि हमारे संगठन के पदाधिकारी से हाथापाई और अभद्रता की गई थी. चिकित्सक ने मुकदमा दर्ज कराया है. 15 से 20 साल से जिला अस्पताल में चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी डटे हुए हैं. कोई बात कहने पर ओपीडी बंद करने की धमकी दी जाती है. चुपके से महामंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया. मामले में हम लोगों ने भी आज तहरीर दी है. कोतवाल से चिकित्सक पर भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें : शस्त्र लाइसेंस पर रिपोर्ट को लेकर भाजपा नेता का चिकित्सालय में हाई वोल्टेज ड्रामा, चिकित्सक से अभद्रता का मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.