ETV Bharat / state

सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने किया 'नमो वन' का शुभारंभ

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:53 AM IST

सुलतानपुर जिले की सांसद मेनका गांधी ने खास अंदाज में पीएम मोदी का बर्थडे मनाया. जिले में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मेनका गांधी ने उन्हें 'नमो वन' का तोहफा दिया. कमला नेहरू भौतिक एवं प्रौद्योगिकी संस्थान फरीदीपुर में 'नमो वन' की स्थापना की गई है.

'नमो वन' का संरक्षण करेंगे छात्र-छात्राएं

सुलतानपुर: जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्थापित 'नमो वन' के संरक्षण का दायित्व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को दिया गया. इसके अलावा विधि संकाय और बी फार्मा की छात्राएं संरक्षक की भूमिका निभाएंगी. सांसद मेनका गांधी सुलतानपुर आगमन के दौरान 'नमो वन' की निगरानी करेंगी. इसके अलावा एक निजी संस्था को इसकी व्यवस्था का दायित्व भी दिया गया है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मेनका गांधी ने उन्हें 'नमो वन' का तोहफा दिया.

'नमो वन' का संरक्षण करेंगे छात्र-छात्राएं

इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: पीएम मोदी के जन्मदिन पर मेनका गांधी देंगी 'नमो वन' का तोहफा

'नमो वन' की निगरानी करेंगी छात्राएं

  • जिले के कमला नेहरू भौतिक एवं प्रौद्योगिकी संस्थान फरीदीपुर में 'नमो वन' की स्थापना की गई.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इस वन के संरक्षण का दायित्व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को दिया गया.
  • सांसद मेनका गांधी सुलतानपुर आगमन के दौरान 'नमो वन' की निगरानी करेंगी.
  • एक निजी संस्था को इसकी व्यवस्था का दायित्व भी दिया गया है.
  • पार्क और वन आरक्षित क्षेत्रों की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नहीं रहती है.
  • देख-रेख न होने के कारण अधिकांश पेड़ नष्ट हो जाते हैं.
  • यह मुद्दा 'नमो वन' की स्थापना और शुभारंभ के अवसर पर मेनका गांधी के समक्ष रखा गया.
  • तोहफे के रूप में दो हेक्टेयर भूमि पर वन क्षेत्र बनाया जाएगा, इसमें विभिन्न वैरायटी के पौधे रोपित किए जाएंगे.

इस वन को इसलिए ऐसी जगह लगाया है, जहां बहुत सारे बच्चे आते हैं. वो इस 'नमो वन' का संरक्षण करेंगे. छात्र -छात्राएं इसकी देख-रेख करेंगे. मैं जब भी सुलतानपुर आऊंगी तो इसकी निगरानी करूंगी. एक निजी संस्था को इसके संरक्षण और व्यवस्था दुरुस्त रखने का दायित्व दिया गया है.
-मेनका गांधी, सांसद, सुलतानपुर

सुलतानपुर: जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्थापित 'नमो वन' के संरक्षण का दायित्व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को दिया गया. इसके अलावा विधि संकाय और बी फार्मा की छात्राएं संरक्षक की भूमिका निभाएंगी. सांसद मेनका गांधी सुलतानपुर आगमन के दौरान 'नमो वन' की निगरानी करेंगी. इसके अलावा एक निजी संस्था को इसकी व्यवस्था का दायित्व भी दिया गया है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मेनका गांधी ने उन्हें 'नमो वन' का तोहफा दिया.

'नमो वन' का संरक्षण करेंगे छात्र-छात्राएं

इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: पीएम मोदी के जन्मदिन पर मेनका गांधी देंगी 'नमो वन' का तोहफा

'नमो वन' की निगरानी करेंगी छात्राएं

  • जिले के कमला नेहरू भौतिक एवं प्रौद्योगिकी संस्थान फरीदीपुर में 'नमो वन' की स्थापना की गई.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इस वन के संरक्षण का दायित्व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को दिया गया.
  • सांसद मेनका गांधी सुलतानपुर आगमन के दौरान 'नमो वन' की निगरानी करेंगी.
  • एक निजी संस्था को इसकी व्यवस्था का दायित्व भी दिया गया है.
  • पार्क और वन आरक्षित क्षेत्रों की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नहीं रहती है.
  • देख-रेख न होने के कारण अधिकांश पेड़ नष्ट हो जाते हैं.
  • यह मुद्दा 'नमो वन' की स्थापना और शुभारंभ के अवसर पर मेनका गांधी के समक्ष रखा गया.
  • तोहफे के रूप में दो हेक्टेयर भूमि पर वन क्षेत्र बनाया जाएगा, इसमें विभिन्न वैरायटी के पौधे रोपित किए जाएंगे.

इस वन को इसलिए ऐसी जगह लगाया है, जहां बहुत सारे बच्चे आते हैं. वो इस 'नमो वन' का संरक्षण करेंगे. छात्र -छात्राएं इसकी देख-रेख करेंगे. मैं जब भी सुलतानपुर आऊंगी तो इसकी निगरानी करूंगी. एक निजी संस्था को इसके संरक्षण और व्यवस्था दुरुस्त रखने का दायित्व दिया गया है.
-मेनका गांधी, सांसद, सुलतानपुर

Intro:एक्सक्लुसिव
------------

शीर्षक : पीएम मोदी के नमो वन की छात्राएं बनी संरक्षक, मेनका गांधी करेंगी निगरानी।

सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्थापित नमो वन के संरक्षण का दायित्व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को दिया गया है। इसके अलावा विधि संकाय और बी फार्मा की छात्राएं संरक्षक की भूमिका निभाएंगे। सांसद मेनका गांधी सुल्तानपुर आगमन के दौरान नमो वन की निगरानी करेंगी। इसके अलावा एक निजी संस्था को इसकी व्यवस्था का दायित्व भी दिया गया है।



Body:सुल्तानपुर के कमला नेहरू भौतिक एवं प्रौद्योगिकी संस्थान फरीदीपुर में नमो वन की स्थापना की गई है। अमूमन पार्क और वन आरक्षित क्षेत्रों की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नहीं रहती है । इसकी वजह से अधिकांश पेड़ नष्ट हो जाते हैं। यह मुद्दा नमो वन की स्थापना और शुभारंभ के अवसर पर मेनका गांधी के समक्ष रखा गया।


बाइट : सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने कहा कि नमो वन की संरक्षा छात्राएं करेंगी। छात्राएं इसकी देखरेख करेंगी। खराब होने की दशा में रिप्लांटेशन करेंगी। वे सुल्तानपुर जब आएंगी तो नमो वन का मोआइना करेंगी। इसकी निगरानी करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि एक निजी संस्था को इसके संरक्षण और व्यवस्था दुरुस्त रखने का दायित्व दिया गया है।


Conclusion:बाइट : गुलाम नबी आजाद के जम्मू कश्मीर जाने के सवाल पर मेनका गांधी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने किनारा करने का प्रयास किया।





आशुतोष मिश्रा, सुलतानपुर ,9415049256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.