ETV Bharat / state

अफसरों पर भड़के बीजेपी विधायक, बोले हर हाल में करना होगा सदन का सम्मान नहीं तो सीएम योगी से होगी शिकायत - Zilla Panchayat members

शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी. जिला पंचायत सदन की बैठक में विभाग अध्यक्षों के नहीं आने पर भाजपा विधायक भड़क उठे. सदन की बैठक के दौरान कई जिला पंचायत सदस्यों ने प्रस्ताव लेने और उस पर ठोस कार्रवाई नहीं करने का मुद्दा उठाया.

etv bharat
अफसरों पर भड़के बीजेपी विधायक
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 3:55 PM IST

सुलतानपुर: जिला पंचायत सदन की बैठक में विभाग अध्यक्षों के न आने पर भाजपा विधायक भड़क उठे. पूर्व मंत्री और विधायक विनोद सिंह ने कहा कि यह सदन की कार्रवाई के खिलाफ है. हर हाल में आपको सदन का सम्मान करना होगा. शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और उनके पति ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह के आह्वान पर सुलतानपुर विधानसभा के विधायक विनोद सिंह, राजेश गौतम, विधायक राज बाबू उपाध्याय और लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा पहुंचे. इस दौरान सदन में उनका स्वागत अभिनंदन किया गया.

पूर्व मंत्री और विधायक विनोद सिंह

पीडी राम उदरेज यादव, अपर मुख्य अधिकारी समेत जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद निसार, मोहम्मद, आसिफ, नरेश चंद्र उपाध्याय उर्फ दीपू, शाहनवाज बानो, रफत जहां, निकलेश सरोज, बद्रीनाथ यादव, इंद्रेश यादव, उर्मिला, राम शंकर यादव, मंजू यादव, लाल बहादुर, किरण यादव, चंदन यादव और प्रिया यादव उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ेंः BHU छात्रों ने रोजा इफ्तार के विरोध में कराया मुंडन, गंगाजल से कुलपति आवास का किया शुद्धिकरण

विधायक बीजेपी विनोद सिंह ने कहा कि विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रमुख गढ़ यहां मौजूद हैं लेकिन विभागाध्यक्ष की गैर मौजूदगी बहुत ही गलत बात है. यह बहुत ही निंदनीय कृत्य है. हर हाल में आपको सदन का सम्मान करना होगा. सदन की बैठक के दौरान कई जिला पंचायत सदस्यों ने प्रस्ताव लेने और उस पर ठोस कार्रवाई नहीं करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव लिए ही क्यों जाते हैं, जब कुछ करना नहीं होता. सदस्यों ने कहा कि सदन के सदस्य भी एक अहम हिस्सा हैं. उनके प्रस्तावों पर भी कार्य होना चाहिए. उनकी उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: जिला पंचायत सदन की बैठक में विभाग अध्यक्षों के न आने पर भाजपा विधायक भड़क उठे. पूर्व मंत्री और विधायक विनोद सिंह ने कहा कि यह सदन की कार्रवाई के खिलाफ है. हर हाल में आपको सदन का सम्मान करना होगा. शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और उनके पति ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह के आह्वान पर सुलतानपुर विधानसभा के विधायक विनोद सिंह, राजेश गौतम, विधायक राज बाबू उपाध्याय और लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा पहुंचे. इस दौरान सदन में उनका स्वागत अभिनंदन किया गया.

पूर्व मंत्री और विधायक विनोद सिंह

पीडी राम उदरेज यादव, अपर मुख्य अधिकारी समेत जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद निसार, मोहम्मद, आसिफ, नरेश चंद्र उपाध्याय उर्फ दीपू, शाहनवाज बानो, रफत जहां, निकलेश सरोज, बद्रीनाथ यादव, इंद्रेश यादव, उर्मिला, राम शंकर यादव, मंजू यादव, लाल बहादुर, किरण यादव, चंदन यादव और प्रिया यादव उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ेंः BHU छात्रों ने रोजा इफ्तार के विरोध में कराया मुंडन, गंगाजल से कुलपति आवास का किया शुद्धिकरण

विधायक बीजेपी विनोद सिंह ने कहा कि विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रमुख गढ़ यहां मौजूद हैं लेकिन विभागाध्यक्ष की गैर मौजूदगी बहुत ही गलत बात है. यह बहुत ही निंदनीय कृत्य है. हर हाल में आपको सदन का सम्मान करना होगा. सदन की बैठक के दौरान कई जिला पंचायत सदस्यों ने प्रस्ताव लेने और उस पर ठोस कार्रवाई नहीं करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव लिए ही क्यों जाते हैं, जब कुछ करना नहीं होता. सदस्यों ने कहा कि सदन के सदस्य भी एक अहम हिस्सा हैं. उनके प्रस्तावों पर भी कार्य होना चाहिए. उनकी उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.